कर्मचारी अब खुद ईपीएफ खाते के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN सक्रिय कर सकेंगे
नई दिल्ली । ईपीएफओ ने पीएफ खाते के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके लिए आधार आधारित चेहरा सत्यापन की सुविधा शुरू की गई है।
इसके तहत उमंग ऐप के माध्यम कर्मचारी खुद ही यूएएन को सक्रिय कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि इस सुविधा से यूएएन में मोबाइल नंबर और नाम संबंधी त्रुटियां खत्म हो जाएंगी। अब तक यूएएन सिर्फ नियोक्ता द्वारा सक्रिय किया जाता है। कई बार उसमें त्रुटियां कर दी जाती हैं, जिसके चलते कर्मचारी को निकासी करने या अन्य लाभलेने के लिए अपनी जानकारी को पोर्टल पर जाकर अपडेट कराना पड़ा है। कई बार इसमें अधिक समय लगता है। इसके अलावा कर्मचारी द्वारा ओटीपी सत्यापन से यूएएन सक्रिय करने की अलग प्रक्रिया थी। यह भी नई सुविधा में समाहित हो जाएगी।
नए प्रावधान में कर्मचारी स्वयं कर सकेंगे सत्यापन
■ उमंग ऐप और आधार फेस-रीड ऐप डाउनलोड करें। पहले उमंग ऐप में
■ UAN Allotment and Activation पर जाएं। आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
■ ओटीपी सत्यापित करें। इसके बाद कैमरा शुरू होगा। लाइव फोटो लें। जब बॉर्डर हरे रंग में बदल जाए तो फोटो कैप्चर सफल हो जाएगा।
■ फोटो का आधार डाटाबेस से मिलाया जाएगा और सफल मैचिंग के बाद यूएएन एसएमएस से भेजा जाएगा। इसके जनरेट होते ही auto-activate भी हो जाएगा।