UP CBCID renamed as CID : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में सीबीसीआईडी का नाम बदलकर किया CID
लखनऊ । योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने सीबीसीआईडी का नाम बदल दिया है। सीबीसीआईडी को सीआईडी कर दिया गया है। अपराध अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सरल बनाने के चलते यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है।
यूपी सरकार के गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब से सीबीसीआईडी को सीआईडी के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल ने भी इस बदलाव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। गृह विभाग के विशेष सचिव राकेश कुमार मालपानी ने एक शासनादेश भी जारी कर दिया है जिसे 16 मार्च से प्रभावी कर दिया गया है।
बतादें कि यूपी पुलिस के इस महत्वपूर्ण विभाग का मुख्य कार्य अपराधों की गहन जांच करना, फॉरेंसिक विश्लेषण, अपराधियों की पहचान और संगठित अपराधों की पड़ताल करना है। नाम परिवर्तन से विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और स्पष्टता जाएगी। यूपी सरकार के इस फैसले से अपराध जांच प्रणाली को सशक्त करने और विभाग को एक नई पहचान मिलेगी।