Small Savings Interest Rate : सरकार ने लघु बचत खाताधारकों को फिर किया निराश, ब्याज दरों में नहीं की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे बचत खाताधारकों को निराशा हुई है. PPF की ब्याज दर 7.1%, NSC पर 7.7%, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2%, और किसान विकास पत्र पर 7.5% बनी रहेगी. यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब ब्याज दरें अपरिवर्तित रही हैं. महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच निवेशकों को उच्च रिटर्न की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने इन्हें यथावत रखा है.
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना में जमा पर ब्याज दर 8.2% बनी रहेगी. तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 7.1% बरकरार रखी गई है. वहीं, लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और डाकघर बचत जमा योजना की ब्याज दरें क्रमशः 7.1% और 4% पर स्थिर रखी गई हैं. इसके अलावा, किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5% रहेगी और यह निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) की ब्याज दर 7.7% बनी रहेगी, जबकि मासिक आय योजना (MIS) निवेशकों को 7.4% की दर से ब्याज देगी.
लगातार पांचवीं तिमाही में कोई बदलाव नहीं
सरकार हर तिमाही में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव किया जाता है. हालांकि, यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब सरकार ने इन ब्याज दरों में कोई वृद्धि नहीं की है. पिछली बार 2023-24 की चौथी तिमाही में कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था.
निवेशकों को झटका, बढ़ती महंगाई के बीच राहत नहीं
ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी न होने से आम निवेशकों और बचत खाताधारकों को झटका लगा है. लगातार बढ़ती महंगाई और आर्थिक अस्थिरता के बीच निवेशक ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकार ने इन्हें यथावत बनाए रखने का फैसला किया.