आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की मंजूरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संचालन समूह ने लिया फैसला
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देशभर में शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम करने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संचालन समूह ने आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार इस मुद्दे पर आगे बढ़ेगी। एनएचएम के तहत मिशन संचालन समूह (एमएसजी) सर्वोच्च नीति-निर्माण और संचालन संस्था है।
राज्यसभा में मंगलवार को पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए नड्डा ने कहा, आशा कार्यकर्ता बहुत अच्छा काम कर रही हैं। जमीनी स्तर पर उनके प्रयासों से मातृ मृत्यु दर, आईएमआर (शिशु मृत्यु दर) और पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर के स्तर को कम करने में मदद मिली है। कुछ राज्यों से आशा कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक को बढ़ाने की मांग उठ रही थी, जिसके लिए एमएसजी ने अनुमति दे दी है और हम इस पर आगे बढ़ेंगे।
मानदेय 21 हजार रुपये करने की मांग
आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने को लेकर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मानदेय बढ़ाकर 21,000 रुपये करने और उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 5 लाख रुपये दिए जाने की मांग की।