Searching...
Monday, March 10, 2025

fill form 13 to avoid deduction : अगर आपकी कमाई पर ज्यादा TDS तो कटौती से बचने के लिए भरें फॉर्म-13

fill form 13 to avoid deduction : अगर आपकी कमाई पर ज्यादा TDS तो कटौती से बचने के लिए भरें फॉर्म-13


बैंक, कंपनियां, नियोक्ता और अन्य संस्थान आयकर अधिनियम- 1961 के तहत निर्धारित दरों पर टीडीएस काटते हैं, भले ही करदाता की कुल कर देनदारी उतनी न बनती हो। आपकी कमाई पर ज्यादा टीडीएस कट रहा है तो फॉर्म-13 भरना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है।


अगर आपकी कमाई पर ज्यादा टीडीएस कट रहा है और आप हर साल टैक्स रिफंड की झंझट से बचना चाहते हैं, तो फॉर्म-13 भरना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। आयकर विभाग ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह फॉर्म जारी किया है, जिससे करदाताओं को कम या शून्य टीडीएस कटौती की सुविधा मिल सकती है। इस फॉर्म को भरकर पहले से ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आय पर अतिरिक्त टीडीएस न कटे।


क्या है फॉर्म-13
अक्सर देखा जाता है कि बैंक, कंपनियां, नियोक्ता और अन्य संस्थान आयकर अधिनियम- 1961 के तहत निर्धारित दरों पर टीडीएस काटते हैं, भले ही टैक्सपेयर की कुल कर देनदारी उतनी न बनती हो। कई लोगों का मासिक बजट प्रभावित होता है और अंत में उन्हें टैक्स रिफंड के लिए आवेदन करना पड़ता है। इस परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने करदाताओं को फॉर्म-13 की सुविधा दी है।


यह आयकर अधिनियम-1961 के तहत उपलब्ध एक विशेष फॉर्म है, जो करदाताओं को कम या शून्य टीडीएस कटौती के लिए आवेदन करने की सुविधा देता है। यानी करदाता इसकी मदद से पहले ही अनुरोध कर सकते हैं उनके आय स्रोतों पर सही अनुपात में टीडीएस काटा जाए। इससे वह अतिरिक्त कटौती से बच जाते हैं। यह फॉर्म उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो बैंक ब्याज, डिविडेंड, या अन्य स्रोतों से आय प्राप्त करते हैं और जिनकी आयकर देयता शून्य होती है।


किसे भरना चाहिए
- वेतनभोगी कर्मचारी, जिनकी कुल कर देनदारी टीडीएस कटौती से कम है।
- वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आय पेंशन, ब्याज या किराए से आती है।
- वे लोग जो किराए, डिविडेंड या अन्य निवेश स्रोतों से आय प्राप्त कर रहे हैं।
- व्यवसायी और स्वतंत्र पेशेवर, जो अपनी वार्षिक आय पर लगने वाले टीडीएस को कम करना चाहते हैं।
- ऐसे लोग जिनकी आय निवेश से आती है, लेकिन वे मानक कटौती से अधिक टीडीएस से बचना चाहते हैं।



क्या है फॉर्म-13 को भरने की लास्ट डेट

1. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है।
3. आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


इस फॉर्म को भरने की प्रक्रिया

1. पात्रता जांचें : सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी आय उस श्रेणी में आती है, जिस पर कम या शून्य टीडीएस कटौती लागू हो सकती है।

2. ऑनलाइन आवेदन करें : आयकर विभाग के पोर्टल पर लॉगिन करें। फॉर्म-13 भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

3. प्रमाणपत्र प्राप्त करें : आवेदन जमा करने के बाद आयकर विभाग इसका मूल्यांकन करेगा और एक प्रमाणपत्र जारी करेगा।

4. नियोक्ता/बैंक को प्रमाणपत्र दें : इस प्रमाणपत्र को संबंधित संस्थान (नियोक्ता, बैंक, वित्तीय संस्था) को दें ताकि वे सही दर पर टीडीएस काटें या टीडीएस कटौती न हो।


इन आय स्रोतों पर लागू

वेतन, प्रतिभूतियों पर ब्याज, डिविडेंड, बैंक ब्याज, ठेकेदारी आय, कमीशन से आय, किराया, प्रोफेशनल सेवाओं के लिए भुगतान, गैर-निवासी भारतीयों की आय


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आयकर विभाग के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal) पर जाएं और अपने आयकर खाते में लॉगिन करें।

2. फॉर्म-13 for Lower/Nil Deduction of TDS पर क्लिक करें।

3, आवश्यक जानकारी भरें और अपने आय स्रोतों का उल्लेख करें।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जिनमें शामिल हो सकते हैं: पिछले तीन वर्षों के आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, नियोक्ता या संस्थान से आय प्रमाणपत्र।

5. अपने आवेदन को जमा करें। इस पर विचार करने के बाद विभाग प्रमाणपत्र जारी करेगा।


क्या हैं इसके फायदे

1. अतिरिक्त टीडीएस कटौती से बचाव: अगर आपके ऊपर कम कर देनदारी बनती है, तो टीडीएस कटौती को पहले से कम कराया जा सकता है।

2. कैश फ्लो में सुधार : आपके पास अधिक नकदी उपलब्ध रहेगी, जिससे मासिक वित्तीय योजना बनाने में आसान होगी।

3. रिफंड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं: पहले से सही अनुपात में टीडीएस कटने से बाद में टैक्स रिफंड के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

4. सरल और तेज प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन के बाद कुछ ही हफ्तों में प्रमाणपत्र मिल सकता है।

5. व्यक्तिगत कर योजना में सहूलियत : आप अपनी वार्षिक कर योजना को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स