यूपी में संविदा, स्वच्छता-स्वास्थ्य कर्मियों को CM योगी की सौगात; हर माह 16 हजार सैलरी, कुंभ में सेवा देने वालों को 10 हजार बोनस
हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना का भी मिलेगा लाभ
प्रयागराज :महाकुंभ के समापन समारोह में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में सेवा देने वाले स्वच्छताकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों को सौगात दी है. सीएम योगी ने घोषणा की है कि उन्हें 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी घोषणा की कि यूपी में मिनिमम वेज नहीं पाने वाले सफाई, स्वास्थ्य सहित सभी कर्मियों को 16 हजार रुपए का तय मानदेय दिया जाएगा. इसके लिए सरकार एक कॉरपोरेशन का गठन करने जा रही है. साथ ही हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ दिया जाएगा. महाकुंभ के समापन के मौके पर सीएम योगी ने स्वच्छ कुम्भ कोष से किए गए बीमा का प्रमाण पत्र भी वितरित किया.
सीएम योगी के हाथ से सौगात पाकर स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने तालियां बजाकर सीएम का आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि आप सभी ने साबित कर दिया है कि अगर थोड़ी भी इच्छा शक्ति हो और सही सपोर्ट मिले तो अद्भुत परिणाम लाया जा सकता है.
यूपी में कर्मियों को मिनिमम 16 हजार प्रतिमाह :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन कर महाकुंभ का औपचारिक समापन किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी घोषणा की है कि अप्रैल से प्रदेश सरकार एक कॉर्पोरेशन का गठन करने जा रही है, जिसके जरिये हर स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और उन सभी कर्मियों को जिन्हें मिनिमम वेज नहीं मिल पाता था, उन्हें सरकार 16 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान करेगी. यह रकम डीबीटी के जरिये सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि हर स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी को आयुष्मान भारत या फिर मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के जरिये 5 लाख राशि के स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा.
सफाई कर्मियों के साथ किया भोजन:सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र में काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया. सीएम के साथ भोज में सफाई कर्मियों के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहे. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी इस दौरान सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया.