शासकीय कार्य करने वाले बैंक और कोषागार 30 और 31 मार्च को रहेंगे खुले, देखें आदेश
लखनऊ । राज्य सरकार ने 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद-उल-फितर को देखते हुए इन दोनों दिन कोषागार व बैंक को खोलने रखने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
इसमें कहा गया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है। इसके कारण 31 मार्च को अत्यधिक लेन-देन होना स्वाभाविक है। इसीलिए शासकीय कार्य करने वाली सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को इन दोनों दिनों को खोले रखने का फैसला किया है।