सांसदों की बल्ले-बल्ले! 24% बढ़ गई सैलरी, पेंशन, भत्ता भी बढ़ा, दो साल पहले एक अप्रैल, 2023 से मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। सरकार ने सांसदों को वेतन और दैनिक भत्ते में 24 फीसदी वृद्धि का तोहफा दिया है। सांसदों को अब एक लाख रुपये की जगह 1.24 लाख रुपये वेतन और 70 हजार की जगह प्रतिमाह 87 हजार रुपये संसदीय भत्ते मिलेंगे। बढ़ोतरी का लाभ पूर्व सांसदों को भी मिलेगा। इन्हें 25 हजार रुपये की जगह 31 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सांसदों और पूर्व सांसदों को बढ़े हुए वेतन-भत्ते का लाभ एक अप्रैल, 2023 से मिलेगा। वेतन-भत्ते में इस बढ़ोतरी का आधार लागत मुद्रास्फीति को बनाया गया है। नियमानुसार वृद्धि हर पांच साल में करना अनिवार्य है। इससे पहले वेतन-भत्ता अप्रैल, 2018 में बढ़ा था। इस लिहाज से यह बढ़ोतरी अप्रैल, 2023 में ही हो जानी चाहिए थी। यही कारण है कि बढ़ाए गए वेतन-भत्ते को अप्रैल 2023 से प्रभावी बनाया गया है।
सांसदों के कार्यालय खर्च में में भी बढ़ोतरी
■ बढ़ोतरी में सांसदों के दैनिक भत्ते और कार्यालय खर्च को भी शामिल किया गया है। सांसदों को अब 2 हजार की जगह 2,500 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा।
■ कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले सहायक के लिए 40 हजार की जगह 50 हजार रुपये प्रतिमाह और स्टेशनरी के लिए 20 हजार की जगह 25 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
■ पांच वर्ष या एक कार्यकाल से अधिक की सेवा के लिए प्रतिवर्ष अतिरिक्त पेंशन अब 2 हजार की जगह 2,500 रुपये कर दी गई है।
■ सांसद अब एक कार्यकाल में 80 हजार की जगह एक लाख रुपये का टिकाऊ व 20 हजार की जगह 25 हजार रुपये का साधारण फर्नीचर खरीद पाएंगे।