जल्द UPI से निकाल सकेंगे EPFO का पैसा, दो-तीन माह में शुरू होगी योजना, करोड़ों ग्राहकों को होगा लाभ
नई दिल्ली। प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों का दावा सीधे यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये निपटाने की तैयारी की जा रही है। ईपीएफओ की यह योजना दो-तीन महीने में शुरू की जा सकती है। इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ चर्चा की जा रही है।
ईपीएफओ के यूपीआई के साथ जुड़ने से सदस्य एक डिजिटल वॉलेट के जरिये पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। श्रम मंत्रालय बैंकों व रिजर्व बैंक के साथ मिलकर निकासी प्रक्रिया आसान बनाने में जुटा है, जिसका लाभ ईपीएफओ के सात करोड़ों से ज्यादा सदस्यों को मिलेगा।