UPI के जरिये भी निकाला जा सकेगा ईपीएफ का पैसा, एक लाख रुपये तक के दावों के लिए कर सकेंगे आवेदन
श्रम सचिव ने कहा-मई से लागू हो सकती है नई सेवा
26 मार्च 2025
नई दिल्ली । आने वाले समय में यूपीआइ के जरिये आप न केवल अपने प्रोविडेंट फंड का बैलेंस देख सकेंगे बल्कि एक लाख रुपये के दावों के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डाबरा ने सोमवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दावों की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूपीआइ को इससे जोड़ने जा रहा है।
डाबरा ने बताया कि पहली ईपीएफओ ने एक केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित किया है। उन्होंने कहा, 'हमारा अगला कदम यूपीआइ को सिस्टम में शामिल करना है। हमें इस एकीकरण के बारे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से सुझाव मिले हैं और हमने ईपीएफओ को विचार के लिए एक प्रस्ताव दिया है। परीक्षण के बाद हम मई के अंत तक इस सुविधा को शुरू कर देंगे। इससे सभी सदस्यों को लाभ होगा, क्योंकि वे अपने ईपीएफओ खातों को सीधे यूपीआइ इंटरफेस में देख पाएंगे और आटो क्लेम कर पाएंगे। यदि उपभोक्ता पात्र होगा तो स्वीकृति की प्रक्रिया तत्काल होगी और कुछ ही समय में उसके खाते में पैसा आ जाएगा।'
जल्द UPI से निकाल सकेंगे EPFO का पैसा, दो-तीन माह में शुरू होगी योजना, करोड़ों ग्राहकों को होगा लाभ
21 फरवरी 2025
नई दिल्ली। प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों का दावा सीधे यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये निपटाने की तैयारी की जा रही है। ईपीएफओ की यह योजना दो-तीन महीने में शुरू की जा सकती है। इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ चर्चा की जा रही है।
ईपीएफओ के यूपीआई के साथ जुड़ने से सदस्य एक डिजिटल वॉलेट के जरिये पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। श्रम मंत्रालय बैंकों व रिजर्व बैंक के साथ मिलकर निकासी प्रक्रिया आसान बनाने में जुटा है, जिसका लाभ ईपीएफओ के सात करोड़ों से ज्यादा सदस्यों को मिलेगा।