तैयारीः आठवें वेतन आयोग पर यूपी में भी कवायद शुरू, योगी सरकार ने कर्मचारी संगठनों से मांगा सुझाव
■ 14 फरवरी तक आयोग गठन के लिए लेंगे सुझाव
लखनऊ । आठवें वेतन आयोग के गठन के बाबत यूपी सरकार ने 14 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। इन संगठनों को 14 फरवरी तक आयोग के गठन के बाबत अपने सुझाव देने हैं। इन सुझावों को यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। विभिन्न राज्यों से आए सुझावों के आधार पर राज्यों में नए वेतन आयोग का गठन, कार्यक्षेत्र तय होगा।
इन संगठनों के अध्यक्षों में उत्तर प्रदेश सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह, सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष एसपी तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र, राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष रिजवान अहमद सिद्दीकी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वर्मा, उत्तर प्रदेश सांख्किीय सेवा परिसंघ के अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी, उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृतार्थ सिंह शामिल हैं।