Searching...
Thursday, February 27, 2025

महिला प्रधान के कामकाज में हस्तक्षेप पर दंडित हो सकते पुरुष रिश्तेदार, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को सौंपी देशभर की स्थिति पर रिपोर्ट

महिला प्रधान के कामकाज में हस्तक्षेप पर दंडित हो सकते पुरुष रिश्तेदार

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी उच्च स्तरीय समिति ने सरकार को सौंपी देशभर की स्थिति पर रिपोर्ट


नई दिल्ली । यह दशकों तक रही की अनदेखी का ही परिणाम है कि ग 73वें संविधान (संशोधन) 1992 के ने माध्यम से पंचायतीराज संस्थाओं में क महिलाओं को पर्याप्त भागीदारी के ने अवसर दिए जाने के बाद भी प्रधान नी पति या सरपंच पति जैसी कुप्रथा ना महिला नेतृत्व को सशक्त होने से रोक रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा बनाई से गई सलाहकार समिति ने भी लगभग डेढ़ वर्ष के अध्ययन में यह पाया कि पितृ सत्तात्मक सोच, सीमित कानून और सामाजिक-सांस्कृतिक बाधाएं डा पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं की प्रभावी भागीदारी और नेतृत्व में बाधा बन रही हैं। 

अब समिति ने इस प्रथा को समाप्त करने के लिए की महिला पंचायत प्रतिनिधि के काम में हस्तक्षेप करने वाले उनके पति को या अन्य पुरुष रिश्तेदारों को दंडित किए जाने सहित कई सुझाव शामिल करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।


पंचायतीराज मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के छह जुलाई, 2023 के आदेश के पालन में 19 नवंबर 2023 को भारत सरकार के पूर्व खनन सचिव सुशील कुमार की अध्यक्षता में सलाहकार समिति गठित की थी। समिति ने 14 राज्यों में शोध और क्षेत्रीय दौरे कर निष्कर्षों पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंप दी है। इसमें बताया गया है कि 73वें संशोधन से पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटों का आरक्षण अनिवार्य किया गया, लेकिन 21 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने इसका विस्तार करते हुए आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत कर दिया है।

इस कारण 2.63 लाख पंचायतों के 32.29 लाख निर्वाचित प्रतिनिधियों में 15.03 लाख यानी लगभग 46.6 प्रतिशत महिलाएं हैं। यह भागीदारी आंकड़ों में भले ही मजबूत दिखाई देती है, लेकिन वास्तविकता इससे अलग है। सच यह है कि सामान्यतः महिला पंचायत प्रतिनिधि स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पा रही हैं। उनके कामकाज में उनके पति या अन्य पुरुष रिश्तेदारों का मजबूत हस्तक्षेप है। इसके पीछे के कारणों को भी समिति ने स्पष्ट किया है। जैसे कि महिलाओं में जागरूकता की कमी, अनुभव, ज्ञान, कौशल, नेतृत्व गुणवत्ता की कमी, शिक्षा का निम्न स्तर और संपर्क की कमी आदि। इसके अलावा जाति वर्ग के आधार पर सामाजिक प्रतिरोध, पितृ सत्तात्मक सोच, संबंधित क्षेत्रीय विभागों से सहयोगी की कमी, राजनीतिक दलों का प्रभुत्व और सीटों का रोटेशन जैसे कारक भी इसे प्रभावित कर रहे हैं। इस अव्यवस्था को रोकने के लिए कानूनी प्रविधान की भी कमी महसूस की गई है


समिति के प्रमुख सुझाव

• प्राक्सी नेतृत्व के बारे में गोपनीय शिकायतों के लिए हेल्पलाइन और महिला निगरानी समिति की प्रणाली बनाई जाए। सत्यापित मामलों में मुखबिर को पुरस्कार दिया जाए।

• प्राक्सी नेतृत्व के सत्यापित मामलों के लिए अनुकरणीय दंड लागू किया जाना चाहिए, जिससे पुरुष रिश्तेदारों के हस्तक्षेप को रोका जा सके।

• महिला लोकपाल की नियुक्ति, ग्राम सभा में महिला प्रधानों का सार्वजनिक शपथ ग्रहण, महिला पंचायत नेताओं का संघ बनाया जाए।

• जेंडर रिसोर्स सेंटर स्थापित कर महिला प्रतिनिधियों को नेतृत्व प्रशिक्षण, कानूनी सलाह और सहायता नेटवर्क विकसित हो।

• स्थानीय भाषाओं में रीयल टाइम कानूनी और शासन का मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए एआइ संचालित उत्तरों को एकीकृत किया जाए।

• महिला पंचायत प्रतिनिधियों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर उससे अधिकारियों को जोड़ा जाए।

• पंचायतीराज मंत्रालय का पंचायत निर्णय पोर्टल भी निर्वाचित प्रधानों की भागदारी को ट्रैक कर एक मंच की भूमिका निभाए।

• विधायक और सांसद निर्वाचित महिला प्रधानों के मेंटर बनकर उन्हें प्रोत्साहित करें। जिला और ब्लाक स्तर पर महिला निगरानी परिषद गठित करें।

• निर्वाचित महिला नेताओं के क्षेत्रीय व जिला स्तरीय नेटवर्क, महिला संघ आदि बनाए जाने चाहिए।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स