बड़ा फैसला : यूपी में अब शहीद के भाई को भी मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति, कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रस्ताव पर लगी मुहर
अविवाहित शहीदों के लिए सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, मिलेगी राहत
लखनऊ। प्रदेश के अविवाहित शहीद सैनिकों के आश्रित भी अब अनुकंपा नियुक्ति के हकदार होंगे। इसके लिए नियमों में बदलाव को सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी मिल गई है।
अनुकंपा आधारित नियुक्ति के नियमों में संशोधन के बाद प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिक के आश्रित भाई को भी नौकरी मिल सकेगी। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं, जिनमें शहीद सैनिक अविवाहित हैं। शहीद सैनिक पर ही भाई आश्रित थे। बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी हैं, जहां शहीद की पत्नी को योग्यता के अभाव में अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल सकती।
कुछ ऐसे भी मामले हैं, जहां शहीद सैनिक की विधवा पत्नी ने शहीद के छोटे भाई से शादी कर ली। ऐसी स्थिति में भी अब छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा।