आनलाइन गोपनीय वार्षिक प्रविष्टि दाखिल करने की तिथि 12 फरवरी तक बढ़ी, देखें aadesg
लखनऊः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समूह 'क' व 'ख' श्रेणी के अधिकारियों को 2023-24 की वार्षिक प्रविष्टि मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन दाखिल किए जाने के लिए 12 फरवरी तक का समय दे दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में मुख्य सचिव ने लिखा है कि खेद का विषय है कि कार्मिक विभाग द्वारा 17 जनवरी को जारी शासनादेश के बाद चार बार इसके लिए तिथियां बढ़ाई गईं। इसके बावजूद कई विभागों के अधिकारी पोर्टल पर आनलाइन अपनी गोपनीय प्रविष्टियां अंकित नहीं करा सके हैं।
निर्देशित किया है कि आनलाइन गोपनीय प्रविष्टियों के लिए वर्कफ्लो जेनरेशन के लिए 12 फरवरी तक का अतिरिक्त समय निर्धारित किया जाता है। स्वमूल्यांकन आख्या, प्रतिवेदक, समीक्षक, सूचीकर्ता मंतव्य अंकन के लिए क्रमशः 16 फरवरी, 20 फरवरी, 24 फरवरी तथा 28 फरवरी तक का समय दिया जा रहा है।