तैयारियां पूरी न होने से उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अब एक मार्च से लागू होगी ई-आफिस व्यवस्था, देखें आदेश
लखनऊ : प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अब एक मार्च से ई-आफिस व्यवस्था लागू होगी। इसे एक जनवरी से ही लागू कराया जाना था लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण राज्य सरकार ने समय-सीमा बढ़ा दी है। सचिवालय से लेकर जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय कार्यालयों में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके बाद सभी सरकारी कार्यालयों में आफलाइन पत्रावली स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित तारीख से ई-आफिस व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू किया जाए। ई आफिस व्यवस्था लागू करने में जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। जिलाधिकारी कार्यालय से अलग अन्य जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय कार्यालयों में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाए। एक मार्च के बाद पत्रावलियां ई आफिस के माध्यम से आनलाइन ही उपलब्ध कराई जाएं।