कृषि सब्सिडी व अन्य योजनाओं के लाभ के लिए जरूरी होगा फार्मर आइडी, करोड़ों किसानों के बनाए जाने हैं डिजिटल पहचान पत्र
नई दिल्ली: आधार कार्ड की तरह किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है। नए वर्ष में सब्सिडी समेत कृषि से संबंधित तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आइडी जरूरी होगा। अब पीएम-किसान सम्मान, फसल बीमा एवं कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर आइडी के आधार पर ही दिया जाएगा। यह पहचान पत्र केंद्र एवं राज्य सरकारों के सौजन्य से बनाया जा रहा है, जिसमें भूमि, पशु एवं बुआई की गई फसलों के साथ किसानों से संबंधित विभिन्न विवरण होंगे।
सबसे बड़ा लाभ है कि एक बार फार्मर आइडी बन जाने के बाद किसानों को बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव के लिए केंद्र सरकार ने 'डिजिटल कृषि मिशन' की शुरुआत की है। इस पर 2,817 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र में डिजिटल ढांचा तैयार करने एवं योजनाओं का लाभ किसानों तक व्यवस्थित तरीके से पहुंचाने के लिए एग्री स्टैक योजना बनाई है। इसकी महत्वपूर्ण विशेषता आधार कार्ड की तरह किसान पहचान पत्र बनाना है। हालांकि, यह आधार से अलग होगा।