फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
लखनऊ । केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के बिना अब किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ न दिए जाने का निर्णय किया है। इसके पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के दिसंबर 2024 से पीएम सम्मान निधि की किस्त का भुगतान नहीं होगा।
फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी-गोल्डेन कार्ड) के लिए upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर आनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके) होना आवश्यक है।