यूपी: पीआरडी जवानों को मुख्यमंत्री योगी का तोहफा, 500 रुपये हुआ दैनिक भत्ता
राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुए कार्यक्रम में मानदेय बढ़ाने की सीएम ने की घोषणा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। अब प्रदेश के करीब 35 हजार पीआरडी जवानों को 395 रुपये के बजाए 500 रुपये रोजाना ड्यूटी भत्ता मिलेगा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रविवार को लोकभवन में आयोजित "राष्ट्रीय युवा दिवस" कार्यक्रम में उन्होंने पीआरडी जवानों को हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने पीआरडी जवानों के मृतक आश्रितों को चयन पत्र भी सौंपा।
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाया। उन्होंने 1893 में शिकागो समिट के जरिये दुनिया को भारत के महत्व, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया था। वह अक्सर कहते थे कि जितनी बड़ी चुनौती होती है, जीत भी उतनी ही शानदार होती है। देश का युवा उनकी इसी प्रेरणा को आत्मसात करके आगे बढ़ रहा है।