ऑनलाइन फंड ट्रांसफर RTGS और NEFT में अब दिखेगा खाताधारक का नाम, गलतियों या धोखाधड़ी से होगी बचत
नई दिल्ली। जल्द ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सिस्टम जैसे आरटीजीएस और एनईएफटी के लिए जिस ग्राहक को राशि ट्रांसफर होगी, उसका नाम दिखेगा। इससे ग्राहक लेन-देन शुरू करने से पहले गलतियों या धोखाधड़ी से बच सकेगा। यह सुविधा मुफ्त होगी। आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई से कहा है कि वह इस तरह की सुविधा विकसित करे और सभी बैंकों को इसमें शामिल करे।
रिजर्व बैंक ने सोमवार को सर्कुलर में कहा, सभी बैंक जो रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम के सदस्य हैं, उन्हें अगले साल एक अप्रैल से पहले यह सुविधा देनी होगी। फिलहाल यूपीआई व तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) में यह सुविधा मिलती है।