EPFO ATM Withdrawal : ईपीएफ की रकम नए साल से एटीएम से निकाल सकेंगे
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य नए साल से एटीएम के जरिये अपने पीएफ फंड से राशि निकाल सकेंगे। इसके लिए श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। माना जा रहा है, अगले साल जून से एक सीमा के तहत निकासी सुविधा शुरू हो सकती है।
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया, संगठन के सात करोड़ से अधिक सदस्यों का जीवन आसान बनाने के लिए प्रक्रियाएं बेहतर कर रहे हैं। दावों का तेजी से निपटान कर रहे हैं। जनवरी, 2025 तक इसमें बड़ा सुधार होगा। सदस्य या लाभार्थी एटीएम से आसानी से पीएफ की राशि निकाल सकेगा। साथ ही, भविष्य निधि में कर्मचारी का मौजूदा 12 फीसदी अंशदान बढ़ाने का भी विचार है।