देशभर में लागू होगी दुर्घटना पर मुफ्त इलाज योजना, नितिन गडकरी बोले- यूपी में योजना इसी महीने से
नई दिल्ली। सड़क हादसों में त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए प्रयोग के तौर पर छह राज्यों में चलाई जा रही मुफ्त इलाज योजना नए साल में पूरे देश में लागू हो जाएगी।
लोकसभा में बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसी महीने उत्तर उत्तर प्रदेश में यह योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कड़े कानून और तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए लोगों में कानून के प्रति डर और सम्मान का भाव कम होना बताया।
योजना के तहत दुर्घटना पीड़ित को उपचार के लिए फौरी तौर पर डेढ़ लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। गडकरी ने भाजपा सांसद राजकुमार चाहर के सवाल पर बताया कि असम, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना सफल रही है। अब तक इसके जरिये 2100 लोगों की जान बचाई गई है। दो से तीन महीने में इस योजना को देशभर में लागू किया जाएगा।