Searching...
Thursday, December 19, 2024

70 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों का घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे?

70 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों का घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे?


लखनऊ। 70 साल की अवस्था पार कर चुके बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे कुछ ही मिनटों में आधार कार्ड लिंक फोन नंबर के जरिये उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। जिससे वह पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन्हें आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। जहां उन्हें बेनीफिसरी या ऑपरेटर में से किसी एक विकल्प को चुनना पड़ेगा। बेनीफिसरी चुनने पर उन्हें अपना फोन नंबर अंकित करना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालते ही पोर्टल खुल जाएगा।

पोर्टल पर इसके बाद सीनियर सिटीजन का विकल्प चुनकर अपना आधार नंबर अंकित और फोन में आए ओटीपी को डालते ही फोटो अपलोड करने का विकल्प आएगा। इस प्रक्रिया के अंत में लाभार्थी को अपना पता व पिन कोड डालना होगा और आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।



जानिए नया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स और पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए जरूर
इस हेल्थ कवरेज का लाभ लेने के लिए PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें पोर्टल या ऐप पर दोबारा आवेदन करना होगा और नए कार्ड के लिए अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा. आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपके आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होना जरूरी है.

आयुष्‍मान योजना के लाभ
आयुष्‍मान योजना के तहत आपको अस्पताल में एडमिट होने के समय आयुष्‍मान कार्ड दिखाना होता है. इसके बाद इलाज के खर्च के लिए कोई पेपर या कैश की जरूरत नहीं पड़ती है. यानी इस योजना के तहत पेपरलेस और कैशलेस इलाज कराया जा सकता है. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे डायगनोस्टिक और दवाएं कवर होते हैं.इस दौरान इलाज के खर्च के अलावा ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च को भी कवर किया जाता है.


कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? 

सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर लॉग इन करें.

मोबाइल नंबर डालें और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें.

आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, इसे भरने के साथ कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें.

अब एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा जिसमें आपको स्कीम का नाम (PMJAY), राज्य, सबस्कीम (PMJAY), जिला, सर्च बाय आधार सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है.

यहां Search बटन पर क्लिक करें. इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट दिख जाएगा जिसमें आपना या परिवार के किसी अन्य लोगों का नाम चेक कर सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम चेक करने के बाद आप उस सदस्य के आगे दिख रहे Action बटन पर जाएं, जिसके नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं.

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर वेरीफाई करने के साथ Aadhar OTP सेलेक्ट करके E- KYC पूरा कर लें.

वेरिफिकेशन के बाद एक मैचिंग स्कोर आएगा, जो अगर 80% से ज्यादा है तो मान लें कि आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो गया. इसके बाद आपको अफनी फोटो अपलोड करना होगा.

फोटो अपलोड होने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपनी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इस तरह आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आप आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर जाकर Login करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स