प्रदेश के 29 हजार ग्रामीणों को मिलेगी डिजिटल घरौनी / संपत्ति कार्ड, देखें आदेश
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देश भर में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड बांटेंगे। इसके तहत यूपी के 74 जिलों के 29 हजार ग्रामीणों के मोबाइल फोन पर एक लिंक मैसेज आएगा, जिससे वे अपने घरों की घरौनी पा सकेंगे। इस मौके पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीतापुर में खुद बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री ने ये जानकारी बृहस्पतिवार को भाजपा महानगर के कैसरबाग स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि जो लोग लंबे समय से पैतृक घरों में रह रहे हैं और उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है, वह भी अब स्वामित्व योजना के तहत अपने घरों की घरौनी पा सकेंगे। पीएम मोदी ने वर्ष 2020 में इस योजना को लागू किया था। अब घरौनी मिलने लोगों को यह भरोसा मिलेगा कि जिस घर में वे रह रहे हैं, अब
सरकारें आईं-गईं पर नहीं हुआ कोई निर्णय
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कितनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन जमीन जायदाद के विवाद को सुलझाने के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे लोगों का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया है। स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को लगभग 58 लाख संपत्ति कार्ड बांटे जाएंगे। बता दें कि इस योजना के तहत 1.49 लाख गांवों के 2.19 करोड़ से ज्यादा के संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।
उसके स्वामित्व का अधिकार उनके पास है। ऐसी स्थिति में जमीन-जायदाद के विवाद नहीं होंगे। वहीं, ग्राम पंचायतों को भी जमीनों का लेखा- जोखा प्रस्तुत करने में सुविधा होगी। नई सरकारी योजनाओं में नए मकान बनाने के लिए भी निर्विवाद संपत्ति ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।