NPS खाते में BHIM ऐप के जरिए भुगतान कर सकेंगे, एक कार्य दिवस में ही जमा हो जाएगी रकम, सदस्यों के लिए नई सुविधा प्रारंभ
नई दिल्ली । राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े सदस्य अब भीम ऐप के जरिए भी अपने खाते में भुगतान कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की सहायक कंपनी, एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) ने यह सुविधा शुरू कर दी है। इसके बाद सदस्यों के पास अपने खाते में भुगतान के कई विकल्प मौजूद होंगे। इससे पहले क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा सदस्यों को दी गई थी।
एनबीएसएल के मुताबिक, भीम ऐप की यह सुविधा भारत कनेक्ट के माध्यम से संचालित होती है, जो ग्राहकों के लिए बेहद आसान और पूरी तरह सुरक्षित है। इस ऐप से भुगतान करने के लिए एनपीएस सदस्यों को सिर्फ मोबाइल नंबर और कुछ मूलभूत जानकारियां उपलब्ध करानी होगी, जिसके बाद यह सुविधा सक्रिय हो जाएगी।
खाते में तुरंत दर्ज होगी राशि
भीम ऐप के जरिए एनपीएस से जुड़े सदस्य अपने टियर-1 या टियर-2 खाते में सीधे भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के बाद एक ही कार्य दिवस में रकम सदस्य के खाते में दर्ज हो जाएगी। एनबीएसएल के अनुसार, इसकी मदद से सदस्य के योगदान को बिना समय गंवाए सही ढंग से निवेश किया जा सकेगा। इसका सीधा फायदा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को मिलेगा और उन्हें सही वित्तीय और पेंशन योजना बनाने में सुविधा मिलेगी।
एनपीएस से लगातार जुड़े रहे सदस्य
देश में एनपीएस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सितंबर 2024 तक इस सुविधा से 38.25 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इस नई सुविधा के शुरू होने पर अब और भी ज्यादा लोग एनपीएस की ओर आकर्षित होंगे और अपने सेवानिवृत्ति के लिए आमदनी का एक भरोसेमंद जरिया तैयार कर पाएंगे।
भुगतान के यह भी विकल्प
एनपीएस में योगदान इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस और यूपीआई के जरिए होता है। पिछले साल दिसंबर में क्यूकोड की सुविधा शुरू हुई थी। उससे पहले इसे यूपीआई से जोड़ा गया था।
क्या है एनपीएस
राष्ट्रीय पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा एक सामाजिक सुरक्षा पहल है। इसे 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था लेकिन 2009 में इसे सभी वर्गों के लिए खोल दिया गया। राष्ट्रीय पेंशन योजना सेवानिवृत्ति के लिए एक स्वैच्छिक और लंबी अवधि की निवेश योजना है। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद सदस्य को रकम का एक हिस्सा मिल जाता है और दूसरे हिस्से से पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। लगभग सभी बैंक एनपीएस की सुविधा देते हैं।
यह है भुगतान की प्रक्रिया
- सबसे पहले भीम ऐप खोलकर होम स्क्रीन पर 'रिचार्ज और बिल पे' सेक्शन में जाएं और 'व्यू ऑल' पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'अदर कैटेगरी' में जाएं और 'एनपीएस' का विकल्प चुनें।
- वहां पर दिख रहे आवश्यक विवरण जैसे - परमानेंट रिटायरमेंट खाता संख्या (पीआरएएन) या 10 अंकों का मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, टियर-1 या टियर-2 खाते का विवरण और योगदान राशि दर्ज करें।
- नियम और शर्तों के चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद 'गेट बिल डिटेल्स' पर क्लिक करें।
- 'बिल इंफो' पर जाएं एनपीएस इनवेस्टमेंट और खाते का ब्योरा जांचें।
- भुगतान का तरीका चुनें और 'पे' पर क्लिक करके भुगतान को पूरा करें।