Searching...
Monday, October 21, 2024

E-filing portal : ITR भरना और होगा आसान, ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 लॉन्च करने की तैयारी

आईटीआर का नया पोर्टल जल्द होने जा रहा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स एवं डिटेल्स

नई दिल्ली: देश में हर साल लगभग 8 करोड़ से अधिक लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं. लेकिन कई बार ई-फाइलिंग के प्रक्रिया तेज नहीं होने या पोर्टल के काम नहीं करने की वजह से टैक्सपेयर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन उनकी यह परेशानी अब दूर होने वाली है. दरअसल, इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट नया ITR e-filing portal 3.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. विभाग की ओर से इस जल्द ही रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि मौजूदा समय में IEC 2.0 पर फाइलिंग की सुविधा मिलती है.


ITR फाइल करना होगा आसान
ITR e-filing portal 3.0 टैक्सपेयर्स से अधिक यूजर फ्रेंडली होगा और इससे आसानी से आईटीआर फाइल किया जा सकेगा. ईटी के नीलांजित दास की रिपोर्ट में इनकम टैक्स विभाग के एक इंटर्नल सर्कुलर के हवाले से बताया , “मौजूदा इंट्रीगेटेड ई-फाइलिंग एंड सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (आईईसी) 2.0 का ऑपरेशन फेज खत्म हो रहा है और एक नए प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट आईईसी 3.0 (जो मौजूदा प्रोजेक्ट आईईसी 2.0 की जगह लेगा) लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है."


मिलेंगे ये सुविधाएं
इनकम टैक्स के इंटर्नल सर्कुलर के अनुसार, IIC प्रोजेक्ट एक ई-फाइनलिंग पोर्टल उपलब्ध करता है, जो टैक्सपेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ITR दाखिल करने, वैधानिक फॉर्म जमा करने और कई अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है. IEC प्रोजेक्ट का अहम पार्ट सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर ई फाइलिंग पोर्टल और आईटीबीए के जरिए पेश किए गए आईटीआर प्रोसीड करने के लिए जिम्मेदार है. टैक्स डिपॉर्टमेंट ने सर्कुलर में कहा, "उपर्युक्त के अलावा, आईईसी एक बैक-ऑफिस (बीओ) पोर्टल प्रदान करता है, जिसका उपयोग फील्ड अधिकारियों की टैक्सपेयर्स की फाइलिंग और प्रोसेसिंग डेटा तक पहुंचने तक पहुंच प्रदान करता है. "



E-filing portal : ITR भरना और होगा आसान, ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 लॉन्च करने की तैयारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ जरूरी सुधारों के साथ नए ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर ली है। यह पोर्टल इस्तेमाल में काफी आसान होगा और इसकी मदद से आयकर रिटर्न बेहद कम समय में दाखिल की जा सकेगी।


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने जा रहा है। इस संबंध में विभाग ने कुछ जरूरी सुधारों के साथ नए ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0 को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर ली है। यह पोर्टल इस्तेमाल में काफी आसान होगा और इसकी मदद से आयकर रिटर्न बेहद कम समय में दाखिल की जा सकेगी।


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्कुलर के मुताबिक, वर्तमान में ई-फाइलिंग पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (आईईसी) 2.0 सिस्टम लागू है। नए प्रोजेक्ट के तौर पर आईईसी 3.0 को लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य तेज गति वाली आईटी तकनीकी को अपनाना है। इससे आईटीआर को वेरिफाई तथा प्रोसेस करने और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को भी तेज रफ्तार मिलेगी।


पोर्टल में होंगे अहम बदलाव
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नया आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल लाने से पहले हितधारकों की राय ले रहा है, जिससे इसे करदाताओं के अनुकूल बनाया जा सके। उसने एक समिति भी बनाई है, जो तमाम मतों, सुझावों और विचारों की सूची बनाएगी, जिसके आधार पर पोर्टल में अहम बदलाव किए जाएंगे।


अभी कई तरह की समस्याएं
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा आईईसी 2.0 सिस्टम में कई बार तकनीकी समस्याएं देखने को मिलती हैं। पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से उसकी गति धीमी हो जाती है। कई बार साइट क्रैश भी हो जाती है। इससे करदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई करदाता तय समयसीमा में रिटर्न दाखिल करने से भी चूक जाते हैं।


क्या है आईईसी प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट करदाताओं को ई-फाइलिंग मंच प्रदान करता है, जिसकी मदद से ऑनलाइन आयकर रिटर्न कहीं से भी दाखिल की जा सकती है। साथ ही कर मामलों से जुड़े अन्य फॉर्म को डाउनलोड करने और अन्य सेवाओं के इस्तेमाल की सुविधा भी मिलती है। करदाता अपने पुराने आईटीआर फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स