एक नवंबर को भी यूपी में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, देखें शासनादेश
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक नवंबर को भी दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। दिवाली 31 अक्तूबर को है। वहीं कुछ जगहों पर एक नवंबर को भी मनाने की बात चल रही है। जबकि पूर्व में एक नवंबर को सरकारी कार्यालय और माध्यमिक विद्यालय खुले हुए थे। इसे देखते हुए बुधवार को सरकार ने एक नवंबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया।
सामान्य प्रशासन अनुभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिवाली का सार्वजनिक अवकाश एक नवंबर को इस शर्त के अधीन घोषित किया गया है कि 9 नवंबर (शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भांति खुलेंगे। अब दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि को लेकर 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।