पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अफसरों के तबादलों पर 6 जनवरी तक रोक, मतदाता सूचियों पर 28 नवंबर तक दे सकेंगे दावे और आपत्तियां
आयोग ने 394 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का किया प्रकाशन
उपचुनाव वाली सीटों पर बाद में पूरी होगी प्रक्रिया
लखनऊ। प्रदेश के 394 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्तूबर को कर दिया गया। चुनाव आयोग ने इन पर दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक मांगी हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारियों समेत सभी अधिकारियों के स्थानांतरण पर 6 जनवरी तक रोक लग गई है। जहां इनका तबादला करना आवश्यक होगा, वहां आयोग से अनुमति लेनी होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोगों से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच जरूर कर लेने की अपील की है। साथ ही कहा कि आयोग उपचुनाव वाली 9 सीटों की मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम बाद में घोषित करेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, रौर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, टेहरी और मझवां में उप चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण 1 जनवरी 2025 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है।
सीईओ ने बताया कि इस संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में चार विशेष अभियान की तिथियां 9 नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर और 24 नवंबर निर्धारित की गई हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध होंगी। मतदाता सूची 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर भी देखने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
394 विस क्षेत्रों में कुल मतदाता 14.91 करोड़
394 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,58,737 पोलिंग स्टेशन हो गए हैं। पहले इनकी संख्या 1,58,295 थी। पुनरीक्षण अवधि के अंतर्गत कुल 22,47,464 मतदाताओं के नाम सुधारे गए और कुल 26,42,220 मतदाताओं के नाम हटाए गए। प्रस्तावित एकीकृत आलेख्य नामावली मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 11,38,866 है। मतदाता सूची में कुल 14,90,77,157 मतदाता हैं, जिसमें 7,95,35,523 पुरुष, 6,95,35,490 महिला और 6,144 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। प्रोजेक्टेड जनसंख्या के अनुसार जेंडर अनुपात 912 के सापेक्ष प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में लिंग अनुपात 874 है। जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं की संख्या यानी ईपी अनुपात 61.03 प्रतिशत है।