Searching...
Monday, September 23, 2024

NPS वात्सल्य : बच्चे को करोड़पति बना देगा 10,000 रुपये का निवेश, न्यूनतम 1,000 रुपये के योगदान से खोल सकते हैं खाता, अधिकतम निवेश की सीमा नहीं

NPS वात्सल्य : बच्चे को करोड़पति बना देगा 10,000 रुपये का निवेश, न्यूनतम 1,000 रुपये के योगदान से खोल सकते हैं खाता, अधिकतम निवेश की सीमा नहीं


बच्चों की आर्थिक सुरक्षा के लिए सरकार ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की है। इसके तहत, माता-पिता या अभिभावक 18 साल से कम उम्र के बच्चों का न्यूनतम 1,000 रुपये के योगदान से खाता खोल सकते हैं। अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। बच्चे के 18 साल का होने पर यह सामान्य एनपीएस खाते में बदल जाएगा। बच्चे को खाते से पेंशन तभी मिलनी शुरू होगी, जब उसकी उम्र 60 साल हो जाएगी। अगर योजना में हर साल 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो यह 60 साल में आपके बच्चे को करोड़पति बना देगा। जानिए, इसमें निवेश और रिटर्न का पूरा गणित।


लंबी अवधि के लिए इक्विटी बेहतर विकल्प : लंबी अवधि के निवेश के लिए एनपीएस वात्सल्य की तुलना में इक्विटी बेहतर विकल्प है। इक्विटी में अधिक रिटर्न मिलने की संभावना है। एक निवेशक के लिहाज से एनपीएस वात्सल्य की खराब बात यह है कि इसमें टैक्स संबंधी लाभ नहीं मिलेगा। पैसा लंबी अवधि के लिए लॉक हो जाता है। इसमें मिलने वाले लाभ पर टैक्स की स्थिति स्पष्ट नहीं है।


एनपीएस में औसत रिटर्न

50 फीसदी हिस्सा इक्विटी, 30 फीसदी कॉरपोरेट डेट और 20 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियों में लगाने पर एनपीएस ने औसतन 11.59 फीसदी का रिटर्न दिया है।

75 फीसदी हिस्सा इक्विटी और 25 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियों में लगाने पर एनपीएस का औसत रिटर्न 12.86 फीसदी रहा है।
रिटर्न के आंकड़े 19 जुलाई, 2024 तक के हैं।

वित्त मंत्री का दावा...राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ने इक्विटी में 14 फीसदी, कॉरपोरेट डेट में 9.1 फीसदी और सरकारी प्रतिभूतियों में 8.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।  


सालाना 10,000 के निवेश पर गणित
रिटर्न की दर (%)अवधि (साल)अनुमानित फंड (रुपये)
10185,00,000
10602.75 करोड़
11.59605.97 करोड़
12.866011.05 करोड़
(सोर्स : पीआईबी)


ऐसे ऑनलाइन खोल सकते हैं खाता

eNPS.nsdl.com पर जाएं व एनपीएस वात्सल्य (माइनर) पर क्लिक करें। रजिस्टर नाउ पर क्लिक कर अभिभावक की जानकारी भरें।

ओटीपी से सत्यापित करें। बच्चे व अभिभावक की जानकारी से जुड़े दस्तावेज अपलोड करें।

न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश विकल्प चुनें। प्रक्रिया पूरी होने पर स्थायी सेवानिवृत्त खाता संख्या (पीआरएएन) जेनरेट हो जाएगा।


ये दस्तावेज जरूरी

बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र।
अभिभावक की केवाईसी।
पासपोर्ट की स्कैन कॉपी (अप्रवासी भारतीय के लिए)।
विदेशी पता का प्रमाणपत्र (ओसीआई के लिए)।
बैंक प्रूफ की स्कैन कॉपी (एनआरआई/ओसीआई के लिए)।


जानिए...कब कितनी कर सकते हैं निकासी

तीन साल की लॉक-इन अवधि के बाद शिक्षा, कुछ बीमारियों और दिव्यांगता के लिए कुल योगदान का 25 फीसदी रकम निकाल सकते हैं।

यह निकासी बच्चे के 18 साल के होने के पहले अधिकतम तीन बार हो सकती है।

फंड 2.50 लाख से अधिक होने पर : 80 फीसदी राशि का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने पर होगा। बाकी 20% हिस्सा एकमुश्त निकाल सकते हैं।

फंड 2.50 लाख या उससे कम होने पर : पूरा पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं।

बच्चे की मृत्यु होने पर पूरी रकम अभिभावक को मिल जाएगी।




NPS Vatsalya Calculator: NPS वात्सल्य योजना में हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर बच्चे को कितनी मिलेगी Pension, समझें पूरा कैलकुलेशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) शुरू कर दी है। यह योजना सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है। इस योजना में निवेश करके आप भी अपने बच्चों के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अगर आप 1000 रुपये का सालाना निवेश करते हैं तो आपके बच्चे को कितने रुपये का मासिक पेंशन मिलेगा।


NPS Vatsalya Calculator: बच्चे को मिलेगा कितना पेंशन
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने18 सितंबर 2024 को एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) शुरू की । इस योजना की घोषणा आम बजट में की गई थी। यह योजना बच्चों के लिए बनाई गई है। योजना के तहत पेरेंट्स और गार्जन बच्चे के लिए हर साल निवेश करेंगे जिसका लाभ बच्चों को 18 साल होने के बाद मिलेगा। यह सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है। दरअसल, इस स्कीम में बच्चों को उनके रिटायरमेंट की उम्र के बाद पेंशन का लाभ भी मिलेगा।


हर महीने कितना करना होगा निवेश
एनपीएस वात्सल्य योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन सालाना कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस स्कीम में आंशिक निकासी की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा पेंशन का लाभ भी मिलता है।

बता दें कि यह योजना 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए डिजाइन की गई है। इस स्कीम में माता-पिता या फिर अभिभावक निवेश करते हैं। लेकिन , जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो माता-पिता स्कीम से बाहर हो जाते हैं और एनपीएस वात्सल्य का फंड एनपीएस टीयर-1 में बदल जाता है।


कब मैच्योर होती है स्कीम
एनपीएस वात्सल्य फंड बच्चे के 18 साल होने के बाद मैच्योर हो जाती है। अगर स्कीम को जारी रखना है तो बच्चा का केवाईसी करके इसे जारी रखा जा सकता है। यह बच्चे के केवाईसी के बाद सामान्य एनपीसी स्कीम की तरह ही काम करता है। वहीं अगर 18 साल के बाद पूरा फंड निकालना है तो उसके नियम अलग है।

अगर फंड में 2.5 लाख रुपये से कम की राशि है तब पूरी निकासी की अनुमति होती है। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि होने पर निवेशक केवल 20 फीसदी ही निकाल सकता है बाकी 80 फीसदी की एन्युटी खरीद सकते हैं जो हर महीने बच्चे को पेंशन के तौर पर मिलेगी।


एनपीएस वात्सल्य का समझें कैलकुलेशन
एनपीएस वात्सल्य को लेकर कई निवेशक के मन में सवाल है कि इसमें निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन कैसे होगा। अगर आप अपने बच्चे के लिए 1,000 रुपये का सालाना निवेश करते हैं तो हर साल आपको लगभग 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 18 साल में आपने 2.16 लाख रुपये का निवेश किया है। इस निवेश राशि पर करीब 3,89,568 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी की बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद 6,05,568 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

अगर बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद भी अगर फंड को जारी रखते हैं तब बच्चे की 60 साल की उम्र में 3.83 करोड़ रुपये का फंड हो जाएगा।


कितनी मिलेगी पेंशन?
60 साल के बाद अगर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट की राशि से कोई एन्युटी प्लान खरीद लेते हैं, जिसपर 5 से 6 फीसदी का ब्याज मिलता है। ऐसे में 60 साल के बाद निवेशक को करीब 19 से 22 लाख रुपये का सालाना ब्याज मिलेंगा। वहीं पेंशन की बात करें तो हर महीने लगभग 1.50 लाख रुपये पेंशन के तौर पर मिल सकता है।


NPS Vatsalya Yojana: नाबालिग बच्चों का पेंशन अकाउंट! सिर्फ 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 63 लाख… जानिए क्या है NPS वात्सल्य योजना…कैसे ले सकते हैं इसका लाभ?

19 सितम्बर 2024
NPS Vatsalya Yojana: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एनपीएस वात्सल्य स्कीम (NPS Vatsalya Scheme) लॉन्च की है. इसके तहत नाबालिग बच्चों का पेंशन अकाउंट खुलेगा. इस अकाउंट में माता-पिता बच्चे के लिए निवेश कर सकते हैं.

वित्त मंत्री ने एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च की

वित्त मंत्री ने बजट में इस स्कीम का ऐलान किया था


NPS Vatsalya Yojana: मां-बार अपने बच्चे के भविष्य की चिंता होती है. इसके लिए माता-पिता कई योजनाओं और इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश करते हैं. अब बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) लाई है.

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत नाबालिग बच्चों का पेंशन अकाउंट खोला जाएगा. इस स्कीम में माता-पिता बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं. बड़े होने पर ये एनपीएस अकाउंट रेगुलर एनपीएस में बदल जाएगा. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य योजना को लॉन्च किया है. वित्त मंत्री ने एनपीएस स्कीम लॉन्च करते समय नौ बच्चों को परमानेंट अकाउंट रिटारमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) वितरित किए हैं. 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए इस योजना का ऐलान किया था. इसके बाद अब वित्त मंत्री ने वात्सल्य स्कीम को लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है और कैसे इसका लाभ ले सकते हैं?

क्या है वात्सल्य स्कीम?
एनपीएस वात्सल्य योजना नाबालिग बच्चों के भविष्य को सेफ करने के लिए तैयार की गई है. इसके तहत माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाता खोल सकते हैं. इसके तहत माता-पिता बच्चों के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.

बच्चे के 18 साल के होने पर एनपीएस वात्सल्य को रेगुलर एनपीएस में बदल दिया जाएगा. बाद में बच्चों का एनपीएस अकाउंट एक फंड में बदल जाएगा जो बच्चों के लिए एक तरह की सिक्योरिटी है.

कौन कर सकता है निवेश?
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत अकाउंट बच्चे के माता-पिता के द्वारा खोले जाएंगे. इसमें सभी माता-पिता, अभिभावक, चाहे वो इंडियन हो या एनआरआई. 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे इस योजना के पात्र होंगे.

कहां खोलें अकाउंट?
एनपीएस वात्सल्य योजना का खाता खोलने के लिए सरकार ने ई-एनपीएस पोर्टल (https://app.camsnps.com/CRA/auth/enps/register?source=eNPS) लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर कई बड़े बैंक और डाकघर के जरिए अकाउंट खोल सकते हैं. 

सबसे पहले गॉर्जियन्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही अकाउंट खोलते हुए केवाईसी भी जमा करना होगा. इस स्कीम को पीफ्रेडा (Pension Fund Regulatory and Development Authority) द्वारा रेगुलेट किया जाएगा.

63 लाख रिटर्न
एनपीएस वात्सल्य योजना में माता-पिता को सालाना कम से कम 1 हजार रुपए निवेश करना होगा. पैसे निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है. इस योजना में अगर 10 हजार रुपए की एसआईपी करते हैं तो काफी बड़ा रिटर्न मिलेगा.

बच्चा 3 साल को हो और माता-पिता 10 हजार की एसआईपी करते हैं तो बच्चे के 18 साल होने पर उसके नाम 18 लाख रुपए का फंड जमा हो जाएगा. इसके बाद एनपीएस वात्सल्य अकाउंट रेगुलर हो जाएगा. उसके बाद खाताधारक उस फंड को ट्रांसफर कर सकता है या फिर उसमें आगे भी निवेश करना जारी रख सकता है.

कैसे निकालें पैसे?
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत बच्चे का नाबालिग पेंशन अकाउंट तब तक चलेगा जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता है. उसके बाद पैसे को निकाला जा सकता है. इसके अलावा वो इस अकाउंट को बंद भी करा सकता है. इसके भी कुछ नियम हैं.

कुल जमा रकम 2.5 लाख से ज्यादा है तो 20% पैसे ही निकाल सकते हैं. 

बाकी 80% रकम से एन्युटी खरीदनी पड़ेगी.

यदि कुल रकम 2.5 लाख से कम है तो पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

क्या है एन्युटी?
आइए समझते हैं एन्युटी क्या होता है? एन्युटी एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट होता है. इसमें शख्स और बीमा कंपनी के बीच कॉन्ट्रेक्ट होता है. इसमें व्यक्ति को एक साथ निवेश करना होता है. 

भविष्य में व्यक्ति को इसके बदले हर महीने भुगतान किया जाता है. इसे एक तरह से रिटायमेंट प्लान भी कहा जाता है. जब तक व्यक्ति जिंदा रहता है उसे इनकम मिलती रहती है. वहीं शख्स की डेथ होने के बाद व्यक्ति के नॉमिनी को पैसे दे दिए जाते हैं.

एडल्ट होने से पहले कैसे निकालें?
ऐसा संभव है कि बच्चे की उम्र 18 साल होने से पहले ही पैसे की जरूरत पड़ सकती है. एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खोले गए अकाउंट से बच्चे के 18 साल के पहले पैसे निकालने के कुछ नियम हैं. 

बच्चे के 18 साल का होने से पहले पैसे निकाल सकते हैं.

नाबालिग पेंशन अकाउंट खुलने के 3 साल बाद ही पैसे निकाल सकते हैं.

बच्चे के लिए खुले इस खाते में जमा पैसे का सिर्फ 25% ही निकाल सकते हैं.

नाबालिग बच्चे के 18 साल होने तक सिर्फ 3 बार ही अकाउंट से कुछ-कुछ पैसे निकाले जा सकते हैं.

खाते से पैसे बीमारी के इलाज और एजुकेशन समेत कुछ केस में ही निकाल सकते हैं.




NPS Vatsalya Scheme: एनपीएस वात्सल्य स्कीम में नाबालिगों का भी खोला जा सकेगा पेंशन अकाउंट, कल होगी लॉन्च 

16 सितम्बर 2024
NPS Vatsalya Yojana: एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत बच्चों का भी पेंशन खाता खोला जा सकेगा जिससे लंबी अवधि में बड़ा कॉरपस उनके लिए तैयार किया जा सके. 

NPS Vatsalya Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करते हुए एनपीएस वात्सल्य स्कीम (NPS Vatsalya Scheme) को लाने का एलान किया था. और अब उस एलान को धरातल पर उतारते हुए 18 सितंबर 2024 को वित्त मंत्री इस योजना को लॉन्च करने जा रही हैं. 

एनपीएस वात्सल्य स्कीम में सब्सक्राइब करने के लिए इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा स्कीम से जुड़े डिटेल्स जारी की जाएंगी साथ में योजना में जुड़ने वाले नाबालिग सब्सक्राइबर्स (Minor Subscribers) को पर्मांनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number) भी वित्त मंत्री सौपेंगी.
  

क्या है एनपीएस वातसल्य स्कीम 

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन खाते में निवेश करके बचत कर सकेंगे जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके. एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन (Flexible Contributions) और निवेश का विकल्प (Investment Option) प्रदान करता है, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो सके. 


बच्चों के वित्तीय भविष्य को बनाया जा सकेगा सुरक्षित

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के नए पहल को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित किया जा सके, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. एनपीएस वात्सल्य स्कीम पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी. वित्त मंत्रालय ने कहा, एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग को बढ़ावा देने के साथ सिक्योरिटी फॉर ऑल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह योजना भारत की भावी पीढ़ियों को अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. 


75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य इवेंट्स

एनपीएस वात्सल्य स्कीम की लॉन्चिंग का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा, लेकिन पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य इवेंट्स एक साथ आयोजित की जाएंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे स्थानों से इसमें लोग शामिल होंगे और उन स्थानों पर नाबालिग सब्सक्राइबर्स को पीआरएएन मेंबरशिप की डिस्ट्रीब्यूशन की जाएगी. 



NPS वात्सल्य योजना क्या है? कौन होंगे पात्र? किसको मिलेगा लाभ? जानें सभी सवालों के जवाब 

NPS Vatsalya: यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की जा रही है, जो देश की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की इस योजना को पीएफआरडीए द्वारा संचालित किया जाएगा।

NPS Vatsalya: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को एनपीएस-वात्सल्य योजना की शुरुआत करेंगी। दिल्ली समेत देशभर में 75 स्थानों पर इस योजना को लॉन्च किया जाएगा। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। इस मौके पर योजना से जुड़ने वाले नाबालिग सदस्यों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्रान) कार्ड भी जारी किए जाएंगे। साथ ही योजना से जुड़े अनिवार्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते समय इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।

यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की जा रही है, जो देश की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की इस योजना को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा 
वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी। यहां बच्चे के माता-पिता या कानूनी संरक्षक को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या जारी कर दी जाएगी।

सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले उठा सकेंगे लाभ 
इस योजना में माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। इससे यह योजना सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाएगी। लंबे निवेश समय में चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत से रिटर्न में काफी वृद्धि हो सकती है।

क्या है एनपीएस वात्सल्य 
इस योजना विशेष रूप से युवाओं के लिए तैयार की गई है। इसके तहत माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाता खोल सकते हैं और उनकी सेवानिवृत्ति के लिए दीर्घकालिक बचत कर सकते हैं। बालिग होने के बाद इस योजना को नियमित एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।

कौन होंगे पात्र
सभी माता-पिता और कानूनी संरक्षक, चाहे वे भारतीय नागरिक हों, एनआरआई हों या ओसीआई, अपने नाबालिग बच्चों के लिए एनपीएस-वात्सल्य खाता खोलने के पात्र हैं। जब तक बच्चा बालिग नहीं हो जाता, वे ही इसे संचालित करने के अधिकारी होंगे।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स