Searching...
Friday, September 27, 2024

BSNL ग्राम पंचायतों में देगा 30 मिनट मुफ्त 4G इंटरनेट सेवा

BSNL  ग्राम पंचायतों में देगा 30 मिनट मुफ्त 4G इंटरनेट सेवा


लखनऊ । डिजिटल युग में ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने घोषणा की है कि वह ग्राम पंचायतों में 4G हॉटस्पॉट्स के माध्यम से 30 मिनट तक मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। इस नई पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच को सुगम बनाना और डिजिटल विभाजन को समाप्त करना है। 

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करना बीएसएनएल का प्राथमिक लक्ष्य है, और इसी दिशा में कंपनी ने अपनी नेटवर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर टावर लगाने की योजना बनाई है। 


ग्राम पंचायतों में 30 मिनट मुफ्त इंटरनेट सेवा

बीएसएनएल की इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में हॉटस्पॉट्स की स्थापना की जाएगी, जहां लोग 30 मिनट तक मुफ्त 4G इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को न केवल डिजिटल संसाधनों तक पहुंच प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन शिक्षा, और डिजिटल सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ग्रामीण विकास को गति देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। 


6300 टावर लगाने का लक्ष्य

बीएसएनएल ने प्रदेश भर में 4G सेवाओं के विस्तार के लिए 6300 टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 2300 टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं। शेष 80 प्रतिशत टावरों को दिसंबर 2024 तक स्थापित कर दिया जाएगा, जबकि मार्च 2025 तक 100 प्रतिशत टावरों का काम पूरा हो जाएगा। इससे पूरे प्रदेश में 4G नेटवर्क की पहुंच और मजबूत होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी। 


डिजिटल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी

प्रदेश सरकार और बीएसएनएल के बीच हुए एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के तहत मार्च 2025 तक 4000 गांवों में पांच-पांच फाइबर कनेक्शन स्थापित किए जाने की योजना भी बनाई गई है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि सरकारी सेवाओं और ई-गवर्नेंस को भी बढ़ावा मिलेगा।


डिजिटल क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बीएसएनएल की यह पहल डिजिटल युग में ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 30 मिनट की मुफ्त इंटरनेट सेवा से ग्रामीण जनता को नई संभावनाओं से अवगत होने का मौका मिलेगा और वे डिजिटल क्रांति में शामिल हो सकेंगे। इससे न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि रोजगार और शिक्षा के नए अवसर भी सृजित होंगे।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स