Searching...
Monday, August 19, 2024

यूपी: रक्षाबंधन में 24 घंटे की निशुल्क यात्रा के लिए चलेंगी 2000 अतिरिक्त बसें, अतिरिक्त संचालन करने पर चालकों, परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

यूपी: रक्षाबंधन में 24 घंटे की  निशुल्क यात्रा के लिए चलेंगी 2000 अतिरिक्त बसें, अतिरिक्त संचालन करने पर चालकों, परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि


लखनऊ। परिवहन विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं को 24 घंटे की निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 2000 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इन बसों में 18 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

जिन स्थानों पर ज्यादा लोड रहेगा, वहां अधिक संख्या में बसों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, सभी चालकों एवं परिचालकों को वर्दी में रहने तथा अत्यंत विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिए गए हैं। रक्षा बंधन एवं आगामी पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत 15 दिनों के लिए चालकों एवं परिचालकों को 3000 रुपये के स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे। वर्कशॉप और टेक्निकल स्टाफ को 1200 रुपये तक इंसेंटिव दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं रक्षाबंधन पर 15 प्रमुख शहरों में नगरीय बसों में भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। ये बसें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झांसी शामिल हैं। 



Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने दिया तोहफा, महिलाओं के लिए 24 घंटे फ्री रहेगी परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा


रक्षाबंधन के अवसर पर योगी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इस त्योहार के उपलक्ष में 24 घंटे पूरे राज्य में महिलाओं के बस सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहने वाली है. 

Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस की यात्रा प्रदान करने की घोषणा की है. अब रोडवेज बसों के साथ साथ सिटी बस में भी सफर करने के लिए महिलाओं को किराया नहीं देना होगा. जानकारी के मुताबिक इस फ्री बस सुविधा का लाभ 18 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है.


नगरीय बसों में भी महिलाओं को नहीं देना होगा किराया
इन नगरीय बसों में भी महिलाओं को नहीं देना होगा किराया
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर पाएंगी. इस पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर पाएंगी. इस पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी.





Free Bus Travel for Sisters on Raksha Bandhan
यूपी : रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा

योगी सरकार इस बार भी रक्षा बंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को यह सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन निगम ने सभी बसों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। 

हर साल की तरह इस बार भी योगी सरकार रक्षा बंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। शासन का आदेश मिलते ही परिवहन निगम बरेली के अधिकारियों ने तैयार शुरू कर दी है। 

17 से 22 अगस्त तक शत प्रतिशत ऑनरोड बसें रहेंगी। जिन मार्गों पर अधिक सवारियां रहती हैं, उन पर अतिरिक्त बसें चलाकर 24 घंटे यात्रा सुविधा दी जाएगी। परिवहन निगम बरेली रीजन में 624 बसों का संचालन बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में होता है। रक्षा बंधन पर करीब एक सप्ताह तक बसों में अधिक भीड़ रहेगी। इसलिए 16 अगस्त तक सभी बसों का मेंटेनेंस कराने को कहा गया है। जिससे कोई बस मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशाप में नहीं खड़ी होगी। शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रहेंगी।

17 अगस्त से 22 अगस्त तक हर रूट पर बसों की सुविधा होगी। इस बार भी महिलाओं को रक्षा बंधन पर 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। बरेली के 87 मार्गों पर बसों का लाभ मिलेगा। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, कानपुर आदि मार्गों पर अधिक सवारियां होती हैं, इसलिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। 

दिल्ली मार्ग पर 132 बसें चलाई जाएंगी। लोकल मार्गों पर 10-10 अतिरिक्त बसों की सुविधा होगी। जिससे मुसाफिर को बस को लेकर दिक्कत न हो। पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसें खड़ी रहेंगी। जिस रूट के 25 यात्री होंगे तत्काल उस रूट पर बस रवाना की जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि 16 अगस्त तक बसों का मेंटेनेंस कार्य पूरा करा लें। सेवा प्रबंधक ने भी बसों के मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग को सुपरवाइजरों की एक टीम बना दी है। सेम डे मेंटेनेंस कर बसों को रवाना कराएंगे।


रक्षाबंधन पर चालक-परिचालक बस चलाएंगे, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊ। रोडवेज के चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाएगी। प्रशासन ने चालक परिचालकों के लिए यह स्कीम रक्षाबंधन पर बहनों को बस में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि 17 से 22 रक्षाबंधन पर बहनों को बस अगस्त तक अधिकाधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे लोगों को रक्षाबंधन पर में मुफ्त यात्रा को ध्यान में रखकर लागू की गई स्कीम आवागमन में कोई असुविधा न हो। शतप्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाए। सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कोई भी अधिकारी कार्य स्थल बिना सूचना दिए नहीं छोड़ेगा। 

एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाए। लखनऊ और कानपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए।


इतनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि : एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि चालक परिचालक द्वारा 18 सौ किमी बस चलाने पर 12 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इससे अधिक बस संचालन पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा। 
ऐसे ही डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन धनराशि के उद्देश्य से 5000 रुपये प्रति स्टेशन की दर से दी जाएगी। 

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स