Searching...
Tuesday, August 6, 2024

स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के सम्बन्ध में

काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाएगी यूपी सरकार, 9 से 15 अगस्त तक होंगे कई कार्यक्रम


यूपी की योगी सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के लिए कार्यक्रमों की शृंखला तैयार की है. काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है. शताब्दी महोत्सव पर पूरे प्रदेश भर में अलग अलग तिथियों पर कार्यक्रम होंगे. 9 अगस्त से ये आयोजन शुरू होंगे. वहीं 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा.

आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर माने जाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष यूपी सरकार मनाएगी. इसके लिए जहां 9 अगस्त से एक सप्ताह तक अलग-अलग आयोजन होंगे, वहीं 13-15 अगस्त हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी. इस अवसर पर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर उसके लिए निर्देश दिए.

दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के लिए कार्यक्रमों की शृंखला तैयार की है. काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है. शताब्दी महोत्सव पर पूरे प्रदेश भर में अलग अलग तिथियों पर कार्यक्रम होंगे. 9 अगस्त से ये आयोजन शुरू होंगे. वहीं 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और विभागों की बैठक में शताब्दी वर्ष में होने वाले आयोजनों की तैयारी की समीक्षा की.

मंत्री-विधायक आयोजन में होंगे शामिल
शताब्दी वर्ष के आयोजन के लिए संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. मंत्रियों और विधायकों को आयोजनों में मौजूद रहना होगा. सीएम योगी ने ये भी निर्देश दिया है कि पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पैरामिलिट्री, मिलिट्री, एनसीसी व स्कूलों के बैंड का प्रशिक्षण कराते हुए 9 से 15 अगस्त प्रदेश के शहीद स्थलों, स्मारकों इत्यादि पर राष्ट्रधुन व राष्ट्रभक्ति के गीत बजाए जाएं. युवक व महिला मंगल दल, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रमों से जोड़ा जाए. 

इसके साथ ही सामाजिक और व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाए. काकोरी शताब्दी वर्ष के लिए विशेष बुकलेट भी तैयार की जाएगी. 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में ट्रेन में जा रहे ख़ज़ाने को लूटकर क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी. इसे राम प्रसाद बिस्मिल, अश्फ़ाक उल्लाह खान, चंद्रशेखर आज़ाद, राजेंद्र लाहिड़ी, शचींद्र बक्शी कैसे क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था.

आखिर क्या था काकोरी कांड? 
9 अगस्त, 1925 को घटे काकोरी कांड को हमेशा रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और अन्य कई क्रांतिकारियों के लिए जाना जाता है. तब हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन (HRA) से जुड़े क्रांतिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. ये घटना एक ट्रेन लूट से जुड़ी है, जो 9 अगस्त, 1925 को काकोरी से चली थी. आंदोलनकारियों ने इस ट्रेन को लूटने का प्लान बनाया था. जब ट्रेन लखनऊ से करीब 8 मील की दूरी पर थी, तब उसमें बैठे तीन क्रांतिकारियों ने गाड़ी को रुकवाया और सरकारी खजाने को लूट लिया.

स्वतंत्रता सेनानियों ने इसके लिए जर्मन माउज़र का इस्तेमाल किया और अंग्रेजों के सरकारी खजाने से चार हज़ार रुपये लूट लिए थे. काकोरी कांड के आरोप में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दे दी गई थी. इस घटना के बारे में बाद में शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने विस्तार से लिखा था. 


हर घर पर 13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा, शासनादेश जारी

लखनऊ । इस साल 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। साथ प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी।

 इस शताब्दी महोत्सव की शुरुआत आगामी 9 अगस्त से होगी। प्रदेश के शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। 

समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

सेल्फी/रील्स/वीडियो झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित किया जाए।


हर घर तिरंगा अभियान का हो व्यापक प्रचार

लखनऊ : हर घर तिरंगा अभियान को इस वर्ष भी व्यापक रूप देने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने विस्तृत निर्देश दिए हैं। विशेषकर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इस वर्ष भी सभी घरों, सरकारी तथा निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराये जाने का शासनादेश जारी किया गया है। 

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा अभियान के दौरान झंडा संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया है। यह भी कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में खादी का झंडा ही फहराया जाएगा।

झंडों की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में झंडों की आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दो करोड़ झंडों का उत्पादन कराएगा जिसका भुगतान पंचायती राज विभाग करेगा। शहरी क्षेत्रों के लिए 50 लाख झंडों का उत्पादन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से होगा जिसका भुगतान नगर विकास विभाग करेगा। 

सभी डीएम को एनजीओ, लघु उद्योगों, खादी व ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केंद्रों व अन्य उत्पादनकर्ताओं के माध्यम से झंडे बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य हथकरघा निगम के पास उपलब्ध झंडों की आपूर्ति शहरी क्षेत्र में की जाएगी, जिसका भुगतान नगर विकास विभाग करेगा। 

मुख्य सचिव ने राशन की दुकान, पेट्रोल पंप, ग्राम पंचायत भवन, तहसील, विकास खंड कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जनसुविधा केंद्र व अन्य स्थानों पर झंडों की उपलब्ध सुनिश्चित कराने तथा अभियान का प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दिए जाने, पुलिस को 13 से 15 अगस्त के मध्य पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा झंडा गीत आदि सूचनाओं का प्रसारण करने का निर्देश भी दिया गया है।


स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के सम्बन्ध में


संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स