विधान परिषद : सपा के डॉ. मान सिंह ने कहा- सभी कार्यरत संविदा चालक-परिचालक नियमित किए जाएं
लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने विधान परिषद में कहा कि रोडवेज में वर्ष 2001 से पहले के शेष संविदा चालक और परिचालक भी स्थायी किए जाएंगे। इस दायरे में 17 परिचालक और 220 चालक आएंगे। सपा के सदस्य डॉ. मान सिंह यादव ने संविदा पर कार्यरत सभी चालकों-परिचालकों को नियमित करने की मांग की।
डॉ. मान सिंह यादव के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बताया कि निगम में संविदा पर कुल 14115 चालक और 18088 परिचालक कार्यरत हैं। सपा सरकार के 31 दिसंबर 2016 के शासनादेश के तहत इन्हें रखा गया है। इन चालकों व परिचालकों के विनियमितीकरण की कार्यवाही उसी स्थिति में की जाएगी, जब इससे आने वाले अतिरिक्त व्यय भार को निगम स्वयं उठाने में सक्षम हो।
इस पर डॉ. मान सिंह ने कहा कि सार्वजनिक निगम सरकार के अधीन है, इसलिए सरकार को नियमित करने का निर्णय लेना चाहिए। बता दें, वर्ष 2001 से पहले के काफी चालक-परिचालक पूर्व में ही स्थायी किए जा चुके हैं।