लखनऊ। प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना से 5 लाख नए लाभार्थी जोड़े जाएंगे। लक्ष्य बढ़ाने के लिए समाज कल्याण निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने पर योजना में लाभार्थियों की अधिकतम सीमा 61 लाख तक हो जाएगी।
वर्तमान में योजना का लक्ष्य 56 लाख है। इसकी तुलना में 55,99,961 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। बड़ी संख्या में आवेदन लंबित भी हैं। सभी पात्र वृद्धों को योजना का लाभ देने के लिए निदेशालय ने लक्ष्य में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसे जल्द मंजूरी मिल सकती है।
पेंशन राशि बढ़ाकर 1500 रुपये करने की तैयारी : राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बुजुर्गों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देती है। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में यह राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था। इसलिए निकट भविष्य में पेंशन राशि में वृद्धि भी तय मानी जा रही है।
67 लाख तक हो सकते हैं लाभार्थी
प्रदेश में 80 साल से ऊपर के लाभार्थी लक्ष्य से 7.06 लाख कम हैं। इस श्रेणी के बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार हर साल जितना बजट देती है, उसका उपभोग नहीं हो पाता है। अधिकारियों का कहना है कि अगर इस लक्ष्य को 60-80 साल कर दिया जाए तो आवंटित बजट में लाभार्थियों की कुल संख्या 67 लाख तक हो सकती है।