लखनऊ। प्रदेश कैबिनेट की ओर से पुरानी पेंशन से जुड़े निर्णय का कर्मचारी-शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है। साथ ही कहा कि यह निर्णय पेंशन बहाली की ओर एक कदम है। कर्मचारी-शिक्षक संगठन पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को और तेज करेंगे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन से जुड़े मामले में केंद्र सरकार के लगभग एक साल बाद प्रदेश में निर्णय लिया गया। सभी संगठन इसकी मांग सरकार व उच्च स्तरीय बैठकों में बराबर कर रहे थे। इससे लगभग 50 हजार कर्मचारी और शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और संगठन महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले समय में सभी के लिए पेंशन बहाल होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि अब पुरानी पेंशन योजना को लागू कराकर ही दम लेंगे।
महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने में दिक्कत होने पर शिक्षक तुरंत संपर्क करें। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए।