रेल कर्मचारियों के बढ़ गए कई तरह के भत्ते
प्रयागराज। मोदी सरकार 3.0 के गठन के साथ ही रेलकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। इनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी हो गया है। इसके अलावा सरकार ने रेलकर्मियों के 17 भत्तों में बढ़ोतरी का भी तोहफा दिया है।
रेलकर्मियों को अपनी कार से यात्रा करने पर 30 रुपये किमी की दर से मिलेगा भत्ता
नई व्यवस्था के तहत रेलकर्मियों को अपनी कार से यात्रा करने पर माइलेज भत्ता के रूप में 30 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। साथ ही न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से अब कर्मचारियों को अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
उधर, रेलकर्मियों को दिए जाने वाले भत्तों की बात करें तो एक्स, वाई एवं जेड श्रेणी के शहरों में रहने वाले कर्मचारियों का एचआरए में क्रमशः 30, 20 एवं 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेलकर्मियों को पूर्व में माइलेज भत्ता 24 रुपये मिलता था, लेकिन अब कार से यात्रा करने पर 30 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। वहीं, बाइक से यात्रा करने पर 12 की जगह 15 रुपये का भत्ता मिलेगा।
आधिकारिक ड्यूटी पर रेलकर्मियों को 201-300 किमी की यात्रा अपनी कार से करने पर 1680 की जगह 2100 रुपये, जबकि 800 किमी से ऊपर यात्रा करने पर 4500 की जगह 5625 रुपये का भुगतान होगा। बस एवं अन्य परिवहन से यात्रा करने पर 557 की जगह 695 रुपये मिलेंगे।
वहीं, रेलवे चिकित्साधिकारी को कार के लिए 8938, बाइक पर 2938 व कार बाइक न होने पर भत्ते के रूप में 2438 रुपये मिलेंगे। इन सभी भत्तों का लाभ उत्तर मध्य रेलवे के 63 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक संजय पराशर ने सभी जोनल रेलवे के लिए पत्र भी जारी किया है। इन भत्तों में छुट्टी, बच्चों की शिक्षा, यात्रा, ब्रेकडाउन एलाउंस आदि भी शामिल हैं।