केंद्रीय कर्मियों की ग्रेच्युटी बढ़कर 25 लाख तक हुई, एक जनवरी के बाद रिटायर हुए हैं तो हकदार
■ करीब 35.55 लाख कर्मचारियों को लाभ
नई दिल्ली । आम चुनावों के बीच केंद्र सरकार ने अपने कार्मिकों को तोहफा दिया है। केंद्रीय कर्मियों की ग्रेच्युटी को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का फैसला किया गया है। इस बाबत कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है।
इस आदेश के अनुसार, एक जनवरी 2024 को चार फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मूल वेतन के 50 फीसदी के बराबर पहुंच गया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जब भी डीए 50 फीसदी हो जाएगा तो ग्रेच्युटी में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। इसी के मद्देनजर सरकार ने आदेश जारी कर एक जनवरी 2024 से ही ग्रेच्युटी को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले तक केंद्रीय कर्मियों के लिए अधिकतम ग्रेच्युटी 20 लाख हुआ करती थी।