आरबीआई ग्राहकों के लिए शुरू करेगा सुविधा
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंक खाते में नकदी जमा करने की बड़ी सुविधा देने जा रहा है। कतार में लगे बिना नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में यूपीआई के जरिये भी रकम जमा की जा सकेगी।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में सीडीएम लगाई जाएंगी। इससे शाखाओं पर भार कम होगा। इसके अलावा, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई कार्डधारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई से भुगतान की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है।
अभी पीपीआई से यूपीआई भुगतान सिर्फ पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की ओर से उपलब्ध कराई गई वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये ही किया जा सकता है। इससे पीपीआई कार्डधारकों को बैंक खाताधारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी। छोटी राशि के लेनदेन में डिजिटल माध्यम को बढ़ावा मिलेगा। आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा।
सुविधा : यूपीआई से एटीएम में पैसा जमा भी हो सकेगा
■ मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
■ अभी मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग होता है
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही यूपीआई के जरिए नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा शुरू करेगा। मौद्रिक समीक्षा समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा, इस संबंध में जरूरी निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
अभी नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है। आरबीआई के अनुसार, बैंकों में नकदी जमा मशीनों के उपयोग से ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है और बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम हुआ है।
इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है। अभी पीपीआई से यूपीआई भुगतान पीपीआई कार्ड जारी करने वाले की तरफ से उपलब्ध वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है।