EPFO: उपचार के लिए पीएफ खाते से अब एक लाख रुपये निकाल सकेंगे
ईपीएफओ ने निकासी रकम दोगुनी की, आवेदन के अगले दिन खाते में रकम आएगी
जरूरत आने पर आसानी से EPFO खाते से निकाल सकते हैं एक लाख रुपये, जानें नियम
नई दिल्ली PF Withdraw Rules: देश में हर नौकरीपेशा शख्स का पीएफ खाता होता है। इन खातों को सरकारी संस्था ईपीएफओ के द्वारा चालू किया जाता है। वहीं मंथली इसमें सैलरी का 12 फीसदी भाग जमा होता है। इसको भविष्य बचत पेंशन स्कीम भी कहा जा सकता है।
सरकार इस पर ब्याज देती है तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर पैसा निकालने की सहुलियत भी देता है। इसके साथ में ही आपातकाल स्थिति में एडवांस क्लेम भी मिलता है। इसमें आप 1 लाख रुपये तक का पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं। चलिए इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सीरियस मेडिकल केस में ही मिलेगा क्लेम
EPFO कर्मचारयों को गंभीर बीमारी या फिर मेडिकल स्थिति में इलाज के लिए एडवांस मेडिकल क्लेम करने की सुविधा मिलती है। EPFO के द्वारा ये जानकारी दी गई है कि इसका उपयोग आप केवल जानलेवा बीमारियों के समय ही कर सकते हैं।
ये तब जब कर्मचारी या उसका मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हो चुका है। इसके लिए कर्मचारी या फिर उसके मरीज को सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट सीजीएचएल पैनल हॉस्पिटल में भर्ती होना जरुरी है। यदि आपने मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है तो इस बारे में जांच होने के बाद ही आप मेडिकल क्लेम ले पाएंगे।
आसानी से निकाल पाएंगे 1 लाख रुपये
मेडिकल इमरजेंसी के केस में EPFO के द्वारा आप 1 लाख रुपये निकालने की सुविधा देता है। इसके लिए आप वर्किग डे में आवेदन कर रहे हैं तो अगले ही दिन आपके खाते में पैसा आ जाएगा। फिर आप चाहें तो ये पैसा सीधे तौर पर हॉस्पिटल के खाते में सेंड करा सकते हैं।
हॉस्पिटल से मरीज के डिस्चार्ज होने के 45 दिन के अंदर ही आपको मेडिकल स्लिप भी जमा करनी होती है। इसके बाद आपका फाइनल बिल एडवांस खाते के साथ में सेटल कर दिया जाएगा।
किस प्रकार करना होगा आवेदन
आपको पीएफ के लिए ऑनलाइन एडवांस क्लेम करना है तो उसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां पर आपको लॉग इन करने के बाद में ऑनलाइन सर्विसेंज पर विजिट करना होगा।
ऐसा करने के बाद आपको क्लेम फॉर्म 31, 19, 10 सी और 10 डी फिल करना होगा। इसके बाद आपको अपने खाते के लास्ट चार नंबरों को दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
इसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पीएफ का एडवांस फॉर्म 31 फिल करना होगा। इसके बाद आपको खाता भरना होगा और अपने चेक या फिर बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। अब आपको एड्रेस डालना होगा और फिर गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करने के बाद ओटीपी को एंटर करना होगा आपका क्लेम पूरा हो जाएगा।