Searching...
Thursday, April 18, 2024

EPFO: उपचार के लिए पीएफ खाते से अब एक लाख रुपये निकाल सकेंगे

EPFO: उपचार के लिए पीएफ खाते से अब एक लाख रुपये निकाल सकेंगे

ईपीएफओ ने निकासी रकम दोगुनी की, आवेदन के अगले दिन खाते में रकम आएगी

जरूरत आने पर आसानी से EPFO खाते से निकाल सकते हैं एक लाख रुपये, जानें नियम


नई दिल्ली PF Withdraw Rules: देश में हर नौकरीपेशा शख्स का पीएफ खाता होता है। इन खातों को सरकारी संस्था ईपीएफओ के द्वारा चालू किया जाता है। वहीं मंथली इसमें सैलरी का 12 फीसदी भाग जमा होता है। इसको भविष्य बचत पेंशन स्कीम भी कहा जा सकता है।


सरकार इस पर ब्याज देती है तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर पैसा निकालने की सहुलियत भी देता है। इसके साथ में ही आपातकाल स्थिति में एडवांस क्लेम भी मिलता है। इसमें आप 1 लाख रुपये तक का पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं। चलिए इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।


सीरियस मेडिकल केस में ही मिलेगा क्लेम
EPFO कर्मचारयों को गंभीर बीमारी या फिर मेडिकल स्थिति में इलाज के लिए एडवांस मेडिकल क्लेम करने की सुविधा मिलती है। EPFO के द्वारा ये जानकारी दी गई है कि इसका उपयोग आप केवल जानलेवा बीमारियों के समय ही कर सकते हैं।


ये तब जब कर्मचारी या उसका मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हो चुका है। इसके लिए कर्मचारी या फिर उसके मरीज को सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट सीजीएचएल पैनल हॉस्पिटल में भर्ती होना जरुरी है। यदि आपने मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है तो इस बारे में जांच होने के बाद ही आप मेडिकल क्लेम ले पाएंगे।


आसानी से निकाल पाएंगे 1 लाख रुपये
मेडिकल इमरजेंसी के केस में EPFO के द्वारा आप 1 लाख रुपये निकालने की सुविधा देता है। इसके लिए आप वर्किग डे में आवेदन कर रहे हैं तो अगले ही दिन आपके खाते में पैसा आ जाएगा। फिर आप चाहें तो ये पैसा सीधे तौर पर हॉस्पिटल के खाते में सेंड करा सकते हैं।


हॉस्पिटल से मरीज के डिस्चार्ज होने के 45 दिन के अंदर ही आपको मेडिकल स्लिप भी जमा करनी होती है। इसके बाद आपका फाइनल बिल एडवांस खाते के साथ में सेटल कर दिया जाएगा।


किस प्रकार करना होगा आवेदन
आपको पीएफ के लिए ऑनलाइन एडवांस क्लेम करना है तो उसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट  www.epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां पर आपको लॉग इन करने के बाद में ऑनलाइन सर्विसेंज पर विजिट करना होगा।


ऐसा करने के बाद आपको क्लेम फॉर्म 31, 19, 10 सी और 10 डी फिल करना होगा। इसके बाद आपको अपने खाते के लास्ट चार नंबरों को दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।


इसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पीएफ का एडवांस फॉर्म 31 फिल करना होगा। इसके बाद आपको खाता भरना होगा और अपने चेक या फिर बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। अब आपको एड्रेस डालना होगा और फिर गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करने के बाद ओटीपी को एंटर करना होगा आपका क्लेम पूरा हो जाएगा।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स