बिजली कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को अब कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। वह घर बैठे ही आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए उपभोक्ता को मोबाइल फोन में कंज्यूमर एप डाउनलोड करना होगा, जिसके माध्यम से आवेदन करना होगा। इसी क्रम में आवेदनकर्ता को कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
नया कनेक्शन, लोड बढ़ाने, घटाने, नेम चेंज व कैटेगरी चेंज करने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, आवेदकों की सुविधा के लिए विभाग ने यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप को लांच किया है। आनलाइन प्रक्रिया में आठ से 11 दिन के मध्य में नया कनेक्शन मिल जाएगा।
ऐसे करना होगा आनलाइन आवेदन
आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पर जाकर यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप डाउनलोड करना होगा। इसी क्रम मे घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा। औद्येगिक कनेक्शन के लिए क्षमता के अनुसार आवेदन करना होगा। यहां पर मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करना होगा, जो कि अलग-अलग होगा। यह राशि जमा करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होगा। एक से दो दिन में संबंधित कर्मचारी सर्वे करेगा, जिसके पूरा होने के बाद मीटर लगेगा और बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।
एसएमएस से मिलेगी जानकारी: आवेदक को मांगपत्र की राशि एप के माध्यम से जमा कराने व रसीद प्राप्त करने की सुविधा भी एप पर उपलब्ध है। मांगपत्र की राशि जमा कराने के बाद उपभोक्ता को एसएमएस से कनेक्शन जारी करने की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा और कनेक्शन जारी होने की सूचना भी आवेदक को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस से दी जाएगी।
ये लगेंगे दस्तावेज
उपभोक्ता को आवेदन के साथ आधार कार्ड, संपत्ति की रजिस्ट्री, एक कलर फोटो, व्यापारी प्रतिष्ठान व उद्योगों के लिए कनेक्शन लेने के लिए संबंधित एजेंसी, विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा।
नहीं करनी पड़ेगी दौड़-भाग
बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को बिजली कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। एक ही कार्य के लिए उन्हें बार-बार बिजली कार्यालय जाना पड़ता है। इस एप का उपयोग करने से दौड़-भाग में समय बचेगा और धनराशि भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी।
यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप के माध्यम से घर बैठे आनलाइन बिजली कनेक्शन आदि कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप से कनेक्शन कटवाने, बिल में सुधार, नए कनेक्शन व भुगतान जैसी कई प्रक्रिया की जा सकती हैं। उपभोक्ता इस एप का लाभ उठाएं।