चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक/ अधिकारी अपना वोट पोस्टल बैलेट के जरिये दे सकते हैं, भ्रामक वॉयरल मैसेज के जवाब में चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण
लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। इस मैसेज को भ्रामक करार दिया है। वायरल मैसेज में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिये वोट नहीं डाल सकते। इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि ये मैसेज भ्रामक और फर्जी है।
चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी अपना वोट पोस्टल बैलेट के जरिये दे सकते हैं। इसके लिए निर्धारित वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।