श्रम संहिता (लेबर कोड) के लागू होने का इंतजार खत्म होने जा रहा, नई सरकार के गठन के तीन महीने के भीतर हो जाएगी घोषणा
🔴 चार पार्ट की जगह एक पार्ट में ही लेबर कोड ला रही है सरकार
🔴 काम के अनुसार न्यूनतम वेतन, रात में काम कर सकेंगी महिलाएं
नई दिल्लीः श्रम संहिता (लेबर कोड) के लागू होने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से इसकी तैयारी चल रही है। नई सरकार के गठन के तीन माह के भीतर ही लेबर कोड लागू किया जा सकता है। इसमें काम की परिस्थिति, भौगोलिक स्थिति और कुशलता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम वेतन तय होंगे। महिलाएं देर रात तक औद्योगिक इकाइयों में काम कर सकेंगी।
लेबर कोड से जुड़े सभी चार पार्ट को अलग-अलग लागू नहीं किया जाएगा। सभी पार्ट के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को एक जगह समाहित कर उसे एक नए लेबर कोड के रूप में लागू करने की तैयारी है। इन दिनों श्रम व रोजगार मंत्रालय में इस पर लगातार काम भी चल रहा है। लेबर कोड के चार पार्ट में वेज कोड (वेतन संबंधी), इंडस्ट्रियल रिलेशन
(औद्योगिक संबंधी) कोड, सोशल सिक्युरिटी (सामाजिक सुरक्षा) कोड व अकुपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन (व्यावसायिक सुरक्षा एवं कार्य परिस्थिति) कोड शामिल है।
मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, सभी पार्ट के उन प्रमुख प्रस्तावों को लागू किया जाएगा जिसके तहत नौकरी करने वाले और नौकरी देने वाले दोनों को फायदा हो। केंद्र व राज्य सरकार के पास न्यूनतम वेतन निर्धारित करने का अधिकार होगा। समय पर वेतन देना अनिवार्य होगा। वेतन चेक से दिया जाएगा, डिजिटल या फिर बैंक खाते में, इसे निर्धारित करने का अधिकार भी सरकार के पास होगा।