पीठासीन अफसरों को इस बार मिलेगा नया थैला, थैले में चुनाव से संबंधित अलग-अलग 6 प्रकार की मतदान सामग्री होगी
लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारियों को इस बार चार की जगह छह थैले दिए जाएंगे। इससे पहले के चुनाव में पीठासीन अधिकारियों को चार थैले दिए जाते थे। यह व्यवस्था इस बार के लोकसभा चुनाव से शुरू हुई है। सभी छह थैले में तीन थैले के रंग सफेद और तीन थैले अलग-अलग रंग के निर्धारित किए गए है। सभी थैले में चुनाव से संबंधित अलग-अलग मतदान की सामग्री होगी।
पोलिंग पार्टी रवाना करते समय पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री के छह अलग-अलग थैले दिए जाएंगे। इन थैलो में रखी चुनाव सामग्री की जानकारी प्रशिक्षण में ही दी जा रही है।
थैले में यह रहेगी सामग्री
■ पहला थैला- ईवीएम कागजात
सील्ड ईवीएम, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी, पीठासीन अधिकारी प्रतिवेदन भाग-1,2,3 माकपोल संबंधित मुद्रित वीवी पैट स्लिप
■ दूसरा थैला-संवीक्षा लिफाफा
पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर प्रारूप 17ए, विजिट सीट, प्रारूप 14ए
■ तीसरा थैला सांविधिक लिफाफा
निर्वाचिक नामावली की चिन्हित प्रति, वृगीकृत एवं सेवा मतदाता की सूची, सेवारत मतदाता की सूची, मतदाता पर्ची युक्त मोहरबंद लिफाफा, अप्रयुक्त निविदत मतपत्रों युक्त लिफाफा, प्रारूप 14 में चैलेंज मतों की सूची
■ चौथा थैला-असांविधिक लिफाफा
निर्वाचक नियामवली का अचिन्हित प्रतियां, प्रारूप 10 में मतदान अभिकृताओं की नियुक्त पत्र की प्रतियां, प्रारूप 12बी निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र, पीठासीन अधिकारी की घोषणाएं, चैलेंज मतों के संबंध में प्राप्ति रसीद, अप्रयुक्त क्षतिग्रस्त टैग एवं पेपर सील, निर्वाचक द्वारा आयु के संबंध में घोषणा पत्र
■ पांचवां थैला-पुस्तक, निर्देश एवं अन्य कागजात
पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका, ईवीएम एवं पीपीपैट की निर्देशिका, अमित स्याही की शीशी का सेट एवं स्टैंप पैड
■ छठा थैला-अन्य सामग्री
प्रारूप 7ए में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, अभ्यर्थियों के नमूना हस्ताक्षर की छायाप्रति