Searching...
Friday, March 29, 2024

Loksabha Election Do's and Don'ts लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सम्भावित भीषण गर्मी / लू के दृष्टिगत "क्या करें" / "क्या न करें" गाइड जारी

पोलिंग पार्टीज को फर्स्ट एड किट व ओआरएस मिलेगी, मतदान कर्मियों और मतदाताओं को गर्मी से बचाव के लिए चुनाव आयोग की नसीहत जारी


लोक सभा - चुनाव में संभावित भीषण गर्मी व लू से  बचने के लिए मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों के लिए गाइड लाइन जारी न कर दी। इसके जरिए आयोग ने  मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों को क्या करें और क्या न करें करने की नसीहत दी। कहा कि ग्रीष्म ऋतु में लू व हीट वेव से मतदाताओं को स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसलिए इससे बचाने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं को सावधानियों के प्रति जागरूक करें।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने पत्र जरिए कहा कि मतदान दिवस 19 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 1 जून तक तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। अपने साथ तेज धूप से बचाव के लिए छाता एवं सिर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें। आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग कर खुद को तरोताजा रखें। 

तेज धूप से बचने को अन्य प्रोटेक्टिव गेयर जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें। प्रत्येक मतदान दल को फस्ट एड किट प्रदान की जाएगी। ओआरएस मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार पिला दें।


धूप से बचाने को मतदेय स्थल पर लगेगा टेंट

प्रत्येक मतदेय स्थल पर क्षेत्रफल के छाया की व्यवस्था रहेगी। वहां पर्याप्त कुर्सी, दरी आदि की जाएगी। जिससे कि तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें। छाया की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मतदेय स्थलों के ठीक सामने लगने वाली कतार छाया में ही स्थित हो। मतदान केन्द्र पर हर हाल में शीतल पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी।


मतदान के दिन ये करें मतदाता

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपेक्षा की कि वे मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें। यदि किसी कारण से धूप के समय मतदान करना पड़ता है तो अपनी सुरक्षा के लिए सिर को ढकने के लिए सूती गमछा/वख तथा छाते का प्रयोग करें। पीने का पानी आवश्यकतानुसार साथ रख सकते हैं। 

जरूरत होने पर मतदान दल के पास उपलब्ध ओआरएस का घोल बनाकर पीने से तुरंत राहत प्राप्त कर सकते हैं। हीट स्ट्रोक के संबंध में डूज एंड डोन्ट का हैण्ड बिल तैयार कराकर मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराएं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रहेगा, जो अपने संग आवश्यक दवाएं रखेगा। मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। इससे मतदान की प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न हो जाएगी।



Loksabha Election Do's and Don'ts लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सम्भावित भीषण गर्मी / लू के दृष्टिगत "क्या करें" / "क्या न करें" गाइड जारी

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स