LokSabha Election 2024: आज और कल यूपी के हर पोलिंग बूथ पर पुकारा जाएगा हर वोटर का नाम, लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने को बड़ा कदम
LokSabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि यूपी के हर पोलिंग पर बूथ पर जा कर वोटरों की नाम की सूची पढ़ी जाए ताकी ऐसा कोई भी वोटर न छूटे जिसका नाम मतदाता सूची में न हो.
LokSabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज है. आने वाले एक या दो सप्ताह में लोकसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में किसी भी तरह गड़बड़ी न हो इसे रोकने के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूक अभियान के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दिशा निर्देश दिये गए हैं.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यूपी के हर पोलिंग पर बूथ पर जा कर वोटरों की नाम की सूची पढ़ी जाए ताकी ऐसा कोई भी वोटर न छूटे जिसका नाम मतदाता सूची में न हो. ये आदेश स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियों के संबंध में जारी किए गए है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री निधि श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि, लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु राज्य स्तर पर स्वीप गतिविधियों के लिए तैयार किये गये कैलेण्डर के अनुसार मार्च के द्वितीय सप्ताह में #Main Hoon Na! के अन्तर्गत 09 तथा 10 मार्च, 2024 को प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाये.
जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना ससमय पंजीकरण करा लें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पढ़े जाने का व्यापक प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पहले से ही किया जाए. इस कार्य के निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, के आदेशानुसार यूपी के सभी पोलिंग बूथों पर 9 और 10 मार्च को 11:00 बजे से 02:00 बजे तक मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जायेगी. इसके माध्यम से जो मतदाता लिस्ट में शामिल शामिल नही है. ऐसे मतदाता अभी अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते है. इस योजना के तहत मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है, तो www.voters.eci.gov.in या www.ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर या मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप के मदद से फार्म-6 भर कर अपना नाम सम्मलित करा सकते हैं.