Lok Sabha Elections 2024 Date LIVE: सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, चार जून को नतीजे; चुनाव आयोग ने किया ऐलान
97 करोड़ मतदाता 543 लोकसभा सांसदों का करेंगे चुनाव, 04 जून को आएगा परिणाम, निर्वाचन आयोग का ऐलान
Lok Sabha Elections 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके मुताबिक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, मतगणना चार जून को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।
लोकसभा के तुरंत बाद J&K में विधानसभा चुनाव
Loksabha Election 2024 dates live: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ संभव नहीं हैं।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
ऐसा है वोटिंग का कार्यक्रम
Loksabha Election 2024 dates live: चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहला चरण 19 अप्रैल को होगी और इसमें 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 07 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा। चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें 96 सीटों पर वोटिंग होगा। पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण में 01 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को नतीजे
Loksabha Election 2024 dates live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।
सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होगा। चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है।
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव
Loksabha Election 2024 dates live: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में होंगे
सबसे पहले बाई इलेक्शंस
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सबसे पहले बाई इलेक्शंस की तारीख का ऐलान किया। वहां पर होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही होंगे।
वोटर्स से भी की अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान वोटर्स से भी अपील की। साथ ही चुनाव में लगे कर्मचारियों से कहाकि अच्छे से चुनाव संपन्न कराएं।
जाति-धर्म पर न हो प्रचार
Loksabha Election 2024 dates live: चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है चुनाव प्रचार के दौरान जाति-धर्म आधारित अपील न की जाए। इसके अलावा बच्चों का इस्तेमाल भी प्रचार में नहीं किया जाए सकेगा। प्रचार में निजी हमले न करें।
रहीम का दोहा भी सुनाया
Loksabha Election 2024 dates live: सीईसी ने इस दौरान पॉलिटिकल पार्टियों के लिए रहीम का दोहा भी सुनाया, ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, जोड़े ते फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए’। उन्होंने कहा कि प्यार-मोहब्बत से चुनाव प्रचार करें।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुनाई शायरी
Loksabha Election 2024 dates live: फेक न्यूज और गलत जानकारियों के बारे में लोगों को अवेयर करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने शायरी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि ‘झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है।’ इसलिए कोई भी गलत जानकारी शेयर करने से पहले चेक कर लें।
आएगी नई वेबसाइट
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही एक नई वेबसाइट लांच करने जा रहे हैं। इसमें मिथ बनाम रिएलिटी के बारे में बताया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि मिथ क्या है और उसकी सच्चाई क्या है।
गलत सूचना पर भी ऐक्शन
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि मिसइंफॉर्मेशन यानी गलत सूचना के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेक न्यूज फैलानों वालों पर ऐक्शन होगा। आईटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सभी जिलों में लोगों को ट्रेनिंग दी गई है।
गलत सूचना पर भी ऐक्शन
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि मिसइंफॉर्मेशन यानी गलत सूचना के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेक न्यूज फैलानों वालों पर ऐक्शन होगा। आईटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई होगी। सभी जिलों में लोगों को ट्रेनिंग दी गई है।
संदिग्ध ट्रांजैक्शन रहेगी नजर
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहाकि सभी तरह के संदिग्ध ट्रांजैक्शंस पर नजर रखी जाएगी। साड़ी, कुकर आदि बांटने वालों पर नजर रहेगी। धनबल के दुरुपयोग को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
वॉलंटियर और कांट्रैक्चुल स्टाफ का इस्तेमाल नहीं
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि चुनाव के दौरान राज्यों तैनात वॉलंटियर और कांट्रैक्चुअल स्टाफ को काम में नहीं लिया जाएगा।
मसल पॉवर पर लगाएंगे लगाम
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहाकि मसल पावर पर कंट्रोल करेंगे। हिंसा का चुनाव में कोई स्थान नहीं होगा। हर जिले में कंट्रोल रूम, जिसमें पांच फीड्स होंगे। यहां पर एक सीनियर अधिकारी होगा।
पैसे बांटने पर सख्त ऐक्शन
Loksabha Election 2024 dates live: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहाकि अगर कहीं पैसे बांटने का केस है तो फोटो खींचकर हमें भेजें। हम आपकी लोकेशन ट्रैस करके ऐक्शन सुनिश्चित करेंगे।
7 चरणों में होगा इस बार लोकसभा चुनाव, देखे आपके राज्य में कब है मतदान?