बकाया पेंशन के भुगतान का रास्ता साफ, बरसों से बकाया पेंशन के जल्द भुगतान के लिए मानक प्रक्रिया तय
लखनऊ। पेंशनरों को राहत देने की दिशा में एक और फैसला लिया गया है। बरसों से बकाया पेंशन के जल्द भुगतान के लिए मानक प्रक्रिया तय की गई है। छह साल से अधिक बकाया पेंशन के मामलों में भुगतान जांच के बाद ही किया जाएगा।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी कोषागारों, पेंशन निदेशालय और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। लंबी अवधि से बकाया पेंशन भुगतान के लिए जिनकी पेंशन एक वर्ष से अधिक समय से अटकी है, उसका भुगतान सीधे कोषाधिकारी कर सकेंगे।
दो वर्ष के पेंशन भुगतान का अधिकार डीएम और तीन वर्ष से बकाया पेंशन भुगतान के लिए मंडलायुक्त को अधिकार दिए गए हैं। जिन मामलों में तीन वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है या मृत्यु से एक वर्ष के भीतर भुगतान का दावा नहीं किया गया है तो पहले की व्यवस्था का ही पालन होगा।
अवशेष पेंशन या पारिवारिक पेंशन का भुगतान पूरी जांच के बाद ही किया जा जाएगा ताकि फर्जीवाड़ा न हो सके। गलत भुगतान के लिए मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारी जिम्मेदार होंगे।