लखनऊ। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोएल से मुलाकात कर उन्हें संविदा कर्मचारियों की कई समस्याओं की जानकारी दी। उन्हें बताया कि कई जिलों में जिला स्तर पर कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जा रही है।
इस पर मिशन निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर किसी भी संविदा कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं जिलाधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान मयंक ठाकुर, अतुल भदौरिया, राम प्रताप सिंह, कार्तिकेय, आदिति आदि मौजूद रहीं