इस बार नकद नहीं बल्कि आपके वेतन खाते में मिलेगा चुनाव ड्यूटी का पैसा, जानिए किसको क्या मिलेगा चुनाव का मानदेय?
अब तक के चुनावों में चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों जैसे जोनल, सेक्टर, पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पैसा नकद मिलता था। इस बार चुनाव आयोग ने इस धनराशि को नकद के बजाए खाते में देने का निर्णय लिया है। चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मिकों को खाता विवरण ड्यूटी आदेश में ही फीड किया गया है। यह भी मौका दिया गया है कि वह अपने खाते का मिलान जरूर कर लें।
कर्मचारियों के खाता नंबर व आइएफसी कोड ठीक करने के लिए कार्मिकों का प्रत्यावेदन लिया जाएगा। पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कार्मिकों को ड्यूटी का पैसा बूथ पर पहुंचने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा नकद दिया जाता था। इस बार चुनाव ड्यूटी के बदले किसी तरह का मानदेय नकद नहीं दिया जाना है। कार्मिक के उस खाते में धनराशि जाएगी, जिसमें उसकी तनख्वाह जाती है। सेक्टर व जोनल को एकमुश्त राशि दी जाएगी, जबकि बूथ कार्मिकों को दिन के हिसाब से धनराशि दी जाएगी।
जानिए किसको क्या मिलेगा चुनाव का मानदेय?
🔴 जोनल मजिस्ट्रेट 1500 रुपये एकमुश्त
🔴 सेक्टर मजिस्ट्रेट 1500 रुपये एकमुश्त
🔴 पीठासीन अधिकारी 350 रुपये प्रतिदिन (प्रशिक्षण व मतदान)
🔴 मतदान अधिकारी, प्रथम 250 रुपये प्रतिदिन (प्रशिक्षण व मतदान)
🔴 मतदान अधिकारी, द्वितीय 250 रुपये प्रतिदिन (प्रशिक्षण व मतदान)
🔴 मतदान अधिकारी, तृतीय 200 रुपये प्रतिदिन (प्रशिक्षण व मतदान)
🔴 वीडियो सर्विलांस टीम 1200 रुपये एकमुश्त
🔴 मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी 1000 रुपये एकमुश्त
Election Duty Remuneration 2024: देखें लोकसभा चुनाव में मतदान अधिकारियों को मिलने वाले पारिश्रमिक की दरें