RBI का बड़ा फैसला, छुट्टी के दिन भी खुली रहेंगी बैंक की सभी ब्रांच
सरकार के अनुरोध पर बैंक ने बड़ा फैसला किया है. RBI के ताजा आदेश के मुताबिक 31 मार्च 2024 को रविवार के दिन बैंक की ब्रांच खुली रहेंगी. बैंकों को रविवार के दिन खुला रखने का ये फैसला, भारत सरकार की प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित ट्रांजेक्शन्स को देखते हुए किया गया है. आरबीआई के इस आदेश के बाद बैंकों की सभी ब्रांच खुली रहेंगी.
RBI के सर्कुलर के मुताबिक "बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी ब्रांच को 31 मार्च 2024, रविवार के दिन खुला रखेंगे. सभी एजेंसी बैंक रविवार के दिन जनता के लिए भी खुले रहेंगे." इस सर्कुलर से साफ है कि सरकारी काम के साथ साथ बैंक, आम जनता के काम भी करेंगे. इस दिन आम जनता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. ये नोटिफिकेशन आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर के जरिए जारी किया गया है.
सैटल होते हैं सारे ट्रांजेक्शन
हर साल 31 मार्च का दिन वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है. इस दिन सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शंस, आदर्श स्थिति में सैटल हो जाने चाहिए. इसके चलते नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहते हैं.