जरूरत पड़ी तो शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक संग अन्य संविदा कर्मी भी करेगें चुनाव ड्यूटी
लोक सभा चुनाव में अब तक चुनाव ड्यूटी से बाहर रहे शिक्षा मित्र, महिला शिक्षा मित्र, रोजगार सेव, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्मिक को अब जोड़ दिया गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर उक्त कर्मचारियों के साथ ही अन्य समकक्ष कार्मिक को भी ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है जिससे चुनाव के समय कर्मचारियों की समस्या से जूझना न पड़े।
लोकसभा चुनाव में अभी तक अभी तक आयोग ने शिक्षा मित्र, महिला शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्मिक की ड्यूटी न लगाने को कहा था। कई जनपदों में जो आयोग के करीब पंद्रह मानक हैं, उनके अनुसार कर्मचारी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में आयोग ने सभी जनपदों के जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारियों को शिक्षामित्र, महिला शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्मिक की भी ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है।
माना यह जा रहा है कि जब मानकों के अनुरूप आयोग का सफ्टवेयर कर्मचारियों का चयन करेगा तो जहां पर भी कर्मचारियों की कमी हो सकती है। इस कमी को दूर करने के लिए पहले से ही अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। यह आदेश इसी का नतीजा है।