लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि केंद्र के बजट में कर्मचारियों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कोई निर्णय नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है।
इसी क्रम में इप्सेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक 16 - 17 फरवरी को रायपुर, छत्तीसगढ़ में बुलाई गई है। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, 8वें वेतन आयोग के गठन आदि पर चर्चा होगी।
वीपी मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय लें। ताकि कर्मचारियों की नाराजगी को कम किया जा सके।
संगठन महामंत्री प्रेमचंद ने बताया कि वर्तमान महंगाई में पेंशन भोगी व सेवारत कर्मचारी दोनों, आर्थिक संकट झेल रहा है।